कानपुर: प्रेम विवाह का विरोध करने पर दी जान तो परिजनों ने बोरे में भरकर फेंका था शव

कानपुर, अमृत विचार। सचेंडी थानाक्षेत्र के धर्मंगतपुर पुलिया के पास बोरे में मिली युवती के शव की शिनाख्त पुलिस ने सोशल मीडिया की मदद से कर ली है। युवती की शिनाख्त कानपुर देहात में रहने वाली 18 वर्षीय युवती के रूप में हुई है। जांच में पता चला है कि युवती के प्रेम संबंध गांव के ही अंशू से थे। परिवार वाले दोनों की शादी नहीं करना चाहते थे, लिहाजा मृतका ने 14 मार्च को घर के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी थी।
युवती का शव फंदे से लटका देख परिवार वालों के होश उड़ गए थे। परिवार वालों ने गांव के प्रधानपति और एक होमगार्ड की मदद से युवती का शव बोरे में भरकर नहर में फेंक दिया था। सोशल मीडिया से जब शव मिलने की जानकारी परिवार वालों को हुई, तो उन्होंने 17 मार्च को शिवली थाने में युवती की गुमशुदगी दर्ज करा दी थी।
सचेंडी पुलिस को परिवार वालों ने बताया कि युवती का अंशू से लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसे कई बार गांव वालों ने और कई बार परिवार वालों ने रंगे हाथ पकड़ा भी था। अंशू और युवती शादी करना चाहते थे, लेकिन परिवार वाले शादी करने को तैयार नहीं थे। इसी वजह से युवती कई बार जान देने की कोशिश कर चुकी थी। युवती के हाथ पर गुदा अंग्रेजी का अक्षर ‘ए’ अंशू के नाम का ही था।
युवती के घर वालों के सामने कई बार ब्लेड से काटकर धमकाने का प्रयास भी कर चुकी थी, लेकिन परिवार वाले किसी भी हालत में उनकी शादी कराने को तैयार नहीं थे। इसी वजह से 14 मार्च की शाम 8 बजे युवती ने फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी थी। युवती के परिवार वालों ने उसका शव बोरे में भरकर प्रधानपति और होमगार्ड की मदद से नहर में फेंक दिया था और चुपचाप बैठ गए थे।
युवती के परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि जब उन्होंने सचेंडी में शव मिलने की बात समाचार पत्रों में पढ़ी, तो तहकीकात में फंसने की वजह से शिवली थाने को जानकारी दी, जहां गुमशुदगी दर्ज की गई। गुमशुदगी दर्ज होते ही सीसीटीएनएस पर सिंक हुई, तो पुलिस ने परिवार वालों को तस्वीर और तमाम जानकारियां साझा की। जिसके बाद मृतका की पहचान हो गई।
शिवली से धर्मंगदपुर की दूरी 25 किलोमीटर है। 14 मार्च की रात को प्रियांशी के परिवार वालों ने अपने मददगारों की मदद से शव भरा बोरा नहर में फेंका था। 16 मार्च को सुबह 9:30 पर शव मिलने की जानकारी पुलिस को हुई थी। डीसीपी पश्चिम आरती सिंह ने बताया कि शिनाख्त कर ली गई है।
ये भी पढ़ें- कानपुर: जर्मन शेफर्ड ने नोच-नोच कर वृद्ध मालकिन को उतारा मौत के घाट