बरेली: कोरोना काल में चार हजार वृद्धावस्था पेंशन धारकों की मौत

बरेली: कोरोना काल में चार हजार वृद्धावस्था पेंशन धारकों की मौत

बरेली, अमृत विचार। समाज कल्याण विभाग की तरफ से 2021-22 के पेंशनधारकों के सत्यापन में बड़ा खुलासा हुआ है। कोरोना काल में पिछले एक साल में चार हजार पेंशनधारक परलोक सिधार गए। इससे पहले कभी इतनी बड़ी संख्या में पेंशनधारकों की मौत नहीं हुई थी। विभाग ने मृतक बुजुर्गों की सूचना संबंधित बैंकों को भेजी …

बरेली, अमृत विचार। समाज कल्याण विभाग की तरफ से 2021-22 के पेंशनधारकों के सत्यापन में बड़ा खुलासा हुआ है। कोरोना काल में पिछले एक साल में चार हजार पेंशनधारक परलोक सिधार गए। इससे पहले कभी इतनी बड़ी संख्या में पेंशनधारकों की मौत नहीं हुई थी। विभाग ने मृतक बुजुर्गों की सूचना संबंधित बैंकों को भेजी है, ताकि इनके खाते से भुगतान न निकाला जा सके। वहीं, जो अपात्र मिलें हैं उनसे भी रिकवरी की तैयारी चल रही है।

समाज कल्याण विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक जिले में वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 2020-21 में कुल 70,581 लाभार्थियों को 500 रुपये प्रति माह की दर से पेंशन उनके खातों में भेजी गई थी। समाज कल्याण विभाग ने इस वर्ष लाभार्थियों के खाते में धनराशि पहुंचने से पहले इन पेंशनधारकों का सर्वे कराया जिसमें सभी ब्लॉकों से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर करीब चार हजार लाभार्थियों की एक साल के दौरान मौत हो चुकी है।

जबकि, आठ लाभार्थी विभिन्न कारणों से अपात्र घोषित कर दिए गए। इस प्रकार 4007 लाभार्थियों की संख्या कम हो गई है। विभागीय अधिकारियों का प्रति वर्ष पेंशनधारकों का सर्वे कराया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना काल में काफी अधिक संख्या में वृद्धों की मौत हुई है। परिवार वाले मृतक के अनुदान से प्राप्त धनराशि पर दावा नहीं कर सकते। इसलिए खातों से अनुदान का पैसा वापस लिया जाएगा।

जिला समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा ने बताया कि वृद्धावस्था पेंशनधारकों का सर्वे कराया गया, जिसमें करीब चार हजार पेंशनधारकों की विभिन्न कारणों से मौत हो चुकी है। करीब सात लाभार्थी अपात्र पाए गए हैं। शेष लाभार्थियों को पेंशन की किस्त इसी माह भेजी जाएगी। नए आवेदकों को लाभान्वित किया जाएगा।