बरेली: आरटीओ में फिर सक्रिय हुए दलाल, कर्मचारियों के चेहतों को दिया जा रहा प्रवेश

बरेली: आरटीओ में फिर सक्रिय हुए दलाल, कर्मचारियों के चेहतों को दिया जा रहा प्रवेश

बरेली, अमृत विचार। आरटीओ में अधिकारियों के तबादले होने के बाद एक बार फिर से दलाल सक्रिय हो गए हैं। कार्यालय कर्मचारियों के चेहते दलालों को अंदर बिना पूछताछ के प्रवेश दिया जा रहा है। दलालों के प्रवेश पर भी सख्ती कम कर दी गई है। अब बिना डर के दलाल कार्यालय के अंदर जाकर …

बरेली, अमृत विचार। आरटीओ में अधिकारियों के तबादले होने के बाद एक बार फिर से दलाल सक्रिय हो गए हैं। कार्यालय कर्मचारियों के चेहते दलालों को अंदर बिना पूछताछ के प्रवेश दिया जा रहा है। दलालों के प्रवेश पर भी सख्ती कम कर दी गई है। अब बिना डर के दलाल कार्यालय के अंदर जाकर लाइसेंस बनवाने आए लोगों से अधिक दाम वसूल रहे हैं।

सोमवार को आरटीओ मे फिर सक्रिय हुए दलाल।

आरटीओ के बाहर बैठने वाले दलालों को खदेड़ने के लिए पहले भी कई बार अभियान चलाया गया। हर बार कार्रवाई के कुछ दिनों बाद ही ये लोग फिर से कब्जा जमा लेते हैं। पिछले दिनों कार्यालय के बाहर खाली जमीन में गड्ढे करवाने के बाद वहां पेड़ लगवाने की योजना बनाई गई, लेकिन इस पर अमल नहीं हो सका। लिहाजा दलालों ने वहां फिर से अड्डे बना लिए।

सोमवार को आरटीओ मे फिर सक्रिय हुए दलाल।

गौरतलब है कि पिछले दिनों आरटीओ में एक महिला कर्मचारी और एक वरिष्ठ सहायक का पैसे लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद आरटीओ के बाहर जमे दलालों को खदेड़ने के लिए जेसीबी से दलालों के सारे अड्डे ध्वस्त कर दिए गए थे। उसके कुछ दिन बाद ही दलालों पर कार्रवाई का कोई असर नहीं दिखा। बताया जा रहा है कि कर्मचारियों के चेहते दलालों को कार्यालय में प्रवेश दिया जा रहा है। रोज की तरह दलाल लोगों से जल्दी काम कराने के नाम पर पैसे वसूलते दिखे।

सोमवार को आरटीओ मे लाइसेन्स बनवाने से पूर्व वैकसीन लगवाते आवेदक।

समानांतर व्यवस्था चला रहे दलाल
आरटीओ के बाहर जमा दलाल समानांतर व्यवस्था चला रहे हैं। हर काम के लिए उन्होंने दाम तय कर रखे हैं। कार्यालय में बिना दलाल के डीएल या गाड़ी के अन्य कागजात से संबंधित काम कराने पर काउंटर पर बैठने वाले कर्मचारी बेवजह दौड़भाग कराते हैं। इसका फायदा उठाते हुए दलाल पब्लिक से मनमाफिक पैसे वसूलने में कामयाब रहते हैं।