मुरादाबाद : आत्महत्या की बहन का बदला भाई ने फहीम की हत्या कर लिया

मुरादाबाद : आत्महत्या की बहन का बदला भाई ने फहीम की हत्या कर लिया

मुरादाबाद/बिलारी, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धरमपुर कला में चार दिन पूर्व घर से गायब हुए युवक का शव शुक्रवार को गांव के ही पास जंगल में गन्ने के खेत में क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है। युवक का शव मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भिजवा …

मुरादाबाद/बिलारी, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धरमपुर कला में चार दिन पूर्व घर से गायब हुए युवक का शव शुक्रवार को गांव के ही पास जंगल में गन्ने के खेत में क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है। युवक का शव मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भिजवा दिया।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धरमपुर कला गांव से चार दिन पूर्व फहीम नाम का युवक अचानक घर से गायब हो गया था। परिजनों ने युवक की बहुत तलाशा, नात-रिश्तेदारों के यहां खोजा। लेकिन, फहीम का कहीं भी पता नहीं चल सका। जिसके बाद फहीम के पिता मोहम्मद जहीर ने 14 तारीख को कोतवाली बिलारी में अपने बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

कोतवाली प्रभारी रामपाल सिंह ने बताया कि धरमपुर गांव निवासी जहीर अहमद ने 14 जुलाई को अपने बेटे की अचानक घर से गायब हो जाने की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने मामले में जाँच शुरू कर दी। बताया कि कई लोगों को शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गई।

बताया कि परिजनों के शक के आधार पर गांव के ही शाहिबे आलम पुत्र शमीम हुसैन और बिलाल पुत्र मस्तुल शेख को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी शाहिबे आलम ने बताया कि आठ माह पूर्व उसकी बहन ने आत्महत्या कर ली थी जिसका कारण फहीम था।

और तभी से वह फहीम की हत्या करना चाहता था। बताया कि 13 जुलाई की शाम को वह अपने दोस्त बिलाल के साथ फहीम को बाइक पर बैठाकर बात करने के बहाने से जंगल में ले गया था जहां पर उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर फहीम की चाकू से कई वार कर हत्या कर शव को गन्ने के खेत में छुपा दिया और चाकू को तालाब में फेंक दिया।

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर फहीम के शव बरामद हुआ। वहीं दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया। मृतक फहीम के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था मृतक फहीम पांच बहनों भाइयों में तीसरे नंबर का था।

प्रेम प्रसंग में हत्या होने की दिनभर होती रही चर्चा
बिलारी। इस मामले में दबी ज़ुबान ग्रामीण प्रेम-प्रसंग होने की बात कर रहे है। सूत्रों के मुताबिक लगभग आठ माह पहले आरोपी की बहन की संदिग्ध परिस्थितियों में घर में ही मौत हो गई थी। जिसके बाद लड़की के परिजनों ने उसे आत्महत्या बताया था। लेकिन, मामला प्रेम-प्रसंग का था। जिसके बाद ही फहीम गांव छोड़कर लखनऊ मजदूरी करने चला गया था।

आरोपियों की गिरफ्तार करने को मृतक के परिजनों ने लगाया रोड पर जाम
बिलारी । मृतक फहीम की हत्या के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं शुक्रवार की दोपहर को मृतक के परिजनों ने गांव के बाहर शाहाबाद रोड पर एक अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए रोड पर जाम लगाया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस परिजनों को समझा-बुझाकर शांत करने की कोशिश की। लेकिन, परिजन जाम खोलने को राजी नहीं हुए। परिजनों का कहना था कि अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।

ताजा समाचार

मुरादाबाद : जर्जर हाल में विद्युत सुरक्षा विभाग का सरकारी कार्यालय, बरसात के मौसम में छत पर पॉलीथिन लगाकर करना पड़ता है काम
ओखलकांडा के दो विद्यालय बंद, अभिभावक परेशान
मलेशिया में गैस पाइपलाइन फटने से लगी भीषण आग, कई किलोमीटर ऊपर तक उठीं लपटें...देखें VIDEO
April Fools Day: आज दोस्तों को बनाये अप्रैल फूल, इन तरीकों को अपनाकर ले सकते हैं मौज 
पश्चिम बंगाल: घर में गैस सिलेंडर फटने से चार बच्चों समेत एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत, जांच में जुटी पुलिस
मुरादाबाद : गणित पार्क में बच्चे आसानी से सीखेंगे जोड़ना-घटाना, स्कूल की दीवारों और पेड़ पर अंकित किए जरूरी संदेश