नदी में डूबने से 9 वर्षीय बालक की मौत
.jpeg)
रामनगर, अमृत विचार: कोसी पुल के पास नदी में नहाने उतरे 9 वर्षीय एक बालक की डूबने से मौत हो गई, जिससे परिवार की ईद की सारी खुशियां मातम में बदल गई। जानकारी के अनुसार मुकीम अहमद रजा, निवासी आदर्श नगर, शंकरपुर भूल का पुत्र हसनैन गर्मी से राहत पाने के लिए नदी में नहाने गया था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हसनैन अपने दोस्तों के साथ कोसी नदी के पास नहाने उतरा था। इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया। उसे डूबता देख आसपास मौजूद लोग जब तक मदद के लिए दौड़े तब तक वह गहरे पानी में समा चुका था। सूचना मिलने पर स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची। गोताखोरों की मदद से बच्चे के शव को बाहर निकाला गया। घटना के बाद से परिवार में कोहराम है।
हसनैन का शव घर पहुंचा तो माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पड़ोसी और रिश्तेदार परिजनों को ढांढस बंधाने में लगे हैं, लेकिन बेटे को खोने का दर्द उनके चेहरे पर साफ झलक रहा है। बता दें कि कोसी नदी में नहाने पर प्रशासन की रोक के बावजूद लोग नहीं मानते जिस कारण आए दिन ऐसे हादसे सामने आते हैं। पुलिस प्रशासन ने लोगों से नदी में नहीं उतरने की अपील की है।