लखीमपुर-खीरी: मिट्‌टी के गड्‌ढे में दबकर बच्चे की मौत

लखीमपुर-खीरी: मिट्‌टी के गड्‌ढे में दबकर बच्चे की मौत

मैगलगंज-खीरी/ लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। मैगलगंज थाना क्षेत्र के रहजनिया गांव स्थित गोमती नदी के किनारे सोमवार शाम दोस्तों के साथ खेलने गए आठ वर्षीय बालक की मिट्‌टी के ढेर में दबकर मौत हो गई। देर रात तक जब वह घर वापस नहीं पहुंचा तो परिजनों द्वारा अन्य साथियों से पूछताछ करने पर पता चला कि …

मैगलगंज-खीरी/ लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। मैगलगंज थाना क्षेत्र के रहजनिया गांव स्थित गोमती नदी के किनारे सोमवार शाम दोस्तों के साथ खेलने गए आठ वर्षीय बालक की मिट्‌टी के ढेर में दबकर मौत हो गई। देर रात तक जब वह घर वापस नहीं पहुंचा तो परिजनों द्वारा अन्य साथियों से पूछताछ करने पर पता चला कि वह वही मिट्टी में दब गया है। परिजनों ने पुलिस की सहायता से बच्चे के शव को बड़ी मुश्किल से निकाला। परिवार में कोहराम मच गया।

रहजनिया गांव निवासी ओमप्रकाश का आठ वर्षीय पुत्र चंदन सोमवार शाम गांव के ही तीन दोस्तों के साथ खेलने के लिए गोमती नदी के किनारे गया था। गोमती किनारे भारी मात्रा में मिट्टी का खनन करने के कारण विशालकाय गड्ढे बन गए हैं। खनन माफियाओं के द्वारा बनाए गए गड्ढे में खेल-खेल में कुछ मिट्‌टी बालू खोद रहे थे और कुछ बच्चे मिट्टी पीछे फेंक रहे थे।

इसी मिट्टी के गढ्ढे में दबकर बालक की मौत हो गई।

साथियों ने बताया कि चंदन गड्ढे में नीचे की तरफ मिट्टी फेंक रहा था तभी ऊपर से मिट्टी की धडांग फट गई जिससे वह उसमें दब गया और अन्य सभी बच्चे वहां से डर कर भाग आए। डर के कारण इसकी जानकारी बच्चों ने घर पर भी नहीं दी। देर रात तक जब ओमप्रकाश का बेटा घर नहीं पहुंचा तो परिवार वालों को चिंता हुई।

आस-पड़ोस पूछतांछ करने पर पता चला कि उनका लड़का दोस्तों के साथ खेलने के लिए गया था। वही मिट्टी के ढेर में दब गया। ये सुनकर परिवार वाले सकते में आ गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस व परिजनों के द्वारा बच्चे के शव को मिट्टी के ढेर से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।