हल्द्वानी: गोल्ड लोन देने वाले निजी और सरकारी बैंकों में छापेमारी, तीन बैंकों में मिली गड़बड़ी

हल्द्वानी, अमृत विचार। गोल्ड लोन देने वाले निजी और सरकारी बैंकों में मंगलवार को बांट-माप विभाग ने छापामारी की। 6 बैंकों में छापामारी के दौरान तीन बैंकों में गड़बड़ी मिली। तीनों का चालान किया गया। एक बैंक ने तो 2017 से बाटों का ही सत्यापन नहीं कराया था। ये बैंक घटतौली के नाम पर ग्राहकों …

हल्द्वानी, अमृत विचार। गोल्ड लोन देने वाले निजी और सरकारी बैंकों में मंगलवार को बांट-माप विभाग ने छापामारी की। 6 बैंकों में छापामारी के दौरान तीन बैंकों में गड़बड़ी मिली। तीनों का चालान किया गया। एक बैंक ने तो 2017 से बाटों का ही सत्यापन नहीं कराया था। ये बैंक घटतौली के नाम पर ग्राहकों को चूना लगा रहे थे।

सरकारी और निजी बैंकों के साथ-साथ फाइनेंस कंपनियां गोल्ड लोन देने के नाम पर घटतौली कर चूना लगाने का काम कर रही हैं। शहर के अधिकतर गोल्ड लोन देने वाले बैंक और कंपनियों के पास न ही बांट-माप विभाग द्वारा प्रमाणित स्टांपिंग तौल यंत्र हैं और न ही इनके पास बांट-माप विभाग का लाइसेंस या सत्यापन है। इसका खुलासा मंगलवार को बाट-माप विभाग की छापामारी के दौरान हुआ।

इंस्पेक्टर शांति भंडारी के नेतृत्व में टीम ने शहर के 6 निजी और सरकारी बैंकों में बांट-कांटे की जांच की। इस दौरान दो बैंकों में तौल कांटों का सत्यापन नहीं मिला। इसके अलावा एक निजी फाइनेंस कंपनी के पास 2017 के बांट मिले। यहां पर लोग अपने गोल्ड को गिरवी रख अपनी आवश्यकता के अनुसार लोन लेते हैं।

मंडलीय अधिकारी मोहन सिंह बिष्ट ने बताया नियमों के उल्लंघन करने वाले बैंक और फाइनेंस कंपनियों का चालान किया गया है। इसके अलावा छापामारी अभियान जारी रहेगा। नियमों के उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।