लखीमपुर खीरी: खाद्य सुरक्षा टीम ने की छापेमारी, 10 नए सैंपल जांच के लिए भेजे लखनऊ
.jpg)
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: होली को लेकर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की छापेमारी जारी है। मंगलवार को गठित टीमों ने जिले भर से 10 सैंपल लेकर जांच के लिए लखनऊ भेजे हैं।
अभिहित अधिकारी बृजेंद्र शर्मा ने बताया कि त्योहार को देखते हुए मंगलवार को जिले भर में छापेमारी का क्रम जारी रहा। इस दौरान संदिग्ध लगने पर खाद्य सामग्रियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजवाए गए।उन्होंने बताया कि मंगलवार को गोला से दूध, रसगुल्ला व मावा, महेवागंज से सरसों का तेल, निघासन से बूंदी का लड्डू, ढखेरवा से रंगीन कचरी व सरसों का, तेल धौरहरा से पेड़ा, पनीर व मावा का सैंपल लिया गया।
अभियान के दौरान अब तक कुल 54 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद मिलाटव की पुष्टि होने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी। छोपमारी में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राम आशीष मौर्य, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश सिंह, अरविंद सिंह, नत्थू कुशवाहा, राम बाबू, विश्राम, इंद्रराज मौर्य व रामजी शुक्ल मौजूद रहे।
धौरहरा। खाद्य निरीक्षक धौरहरा रमेश सिंह ने ढखेरवा चौराहे पर जगमोहन की दुकान से रंगीन कचरी, अन्नू मौर्य की दुकान से सरसों के तेल का सैंपल भरा। इसके बाद धौरहरा पहुंची टीम ने शिवपूजन की दुकान से पनीर, रामपाल की दुकान से मावा और राकेश की दुकान से पेड़े का सैंपल लिया। खाद्य निरीक्षक ने बताया कि होली के त्योहार पर खाद्य वस्तुओं की मांग बढ़ जाती है। ऐसे में मिलावट खोरी रोकने के लिए छापेमारी की जा रही है।
ये भी पढ़ें- मॉक ड्रिल: लखीमपुर में आईजी के सामने पुलिस ने दंगाइयों को खदेड़ा, फेंके आंसू गैस के गोले