बरेली: भैंस की पूंछ मारना… कहावत नहीं, यहां तो निकल आए लाठी-डंडे, जानें क्या है मामला

फतेहगंज पूर्वी/बरेली, अमृत विचार। ग्राम रिउना कला में रविवार देर शाम एक पक्ष की भैंस घर के बाहर खड़ंजे पर बंधी हुई थी। इस दौरान पड़ोस का एक व्यक्ति खड़ंजे से निकला तो भैंस ने उसको पूंछ मार दी। जिससे उसके कपड़े गन्दे हो गए। गुस्साए युवक ने भैंस को बेल्टों से पीटना शुरू कर …

फतेहगंज पूर्वी/बरेली, अमृत विचार। ग्राम रिउना कला में रविवार देर शाम एक पक्ष की भैंस घर के बाहर खड़ंजे पर बंधी हुई थी। इस दौरान पड़ोस का एक व्यक्ति खड़ंजे से निकला तो भैंस ने उसको पूंछ मार दी। जिससे उसके कपड़े गन्दे हो गए। गुस्साए युवक ने भैंस को बेल्टों से पीटना शुरू कर दिया। जब भैंस मालिक ने विरोध किया तो वह गाली-गलौज करने लगा। इस दौरान दोनों में जमकर मारपीट हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस को देख दोनों पक्ष भाग गए।

ग्राम रिउना कला में रविवार रात के समय सरबजीत की भैंस घर के बाहर खड़ंजे पर बंधी हुई थी। इसी दौरान गांव का महेंद्र पुत्र हेतराम यहां से निकला। इसी दौरान भैंस ने उसके पूंछ मार दी। जिससे उसके कपड़े गन्दे हो गए और उसने गुस्से में आकर भैंस को बेल्टों से मारना शुरू कर दिया। सरबजीत की पत्नी बाहर निकल आयी उसने महेंद्र को पीटने का विरोध किया तो आरोपी गाली-गलौज करने लगा।

चिल्लाने की आवाज सुनकर सरबजीत भी मौके पर पहुंच गया। तभी दोनों में मारपीट हो गई। वह एक दूसरे को लाठी-डंडे से मारने लगे। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर बीचबचाव कराया। जिसके बाद दोनों पक्षों ने 112 डायल पुलिस को बुला लिया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों पक्ष भाग गए। सोमवार को दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। देर रात तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी।