बरेली: एक छत के नीचे मिलेगी खाद और कीटनाशक दवाएं

बरेली, अमृत विचार। किसानों के लिए सरकार तमाम योजनाएं चला रही है। किसानों को एक छत के नीचे खाद, दवाओं समेत कई अन्य तरीके की सुविधाएं मिले इसकी कवायद शुरू हो गई है। शासन ने जिले के बहेड़ी व मझगवां ब्लाक में किसान कल्याण केंद्र बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अफसरों का …
बरेली, अमृत विचार। किसानों के लिए सरकार तमाम योजनाएं चला रही है। किसानों को एक छत के नीचे खाद, दवाओं समेत कई अन्य तरीके की सुविधाएं मिले इसकी कवायद शुरू हो गई है। शासन ने जिले के बहेड़ी व मझगवां ब्लाक में किसान कल्याण केंद्र बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
अफसरों का मानना है केंद्र बनने पर किसानों की दिक्कतें काफी हद तक दूर हो जाएंगी। जिला कृषि अधिकारी धीरेंद्र सिंह चौधरी ने बताया केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुनी करने का हर संभव प्रयास कर रही है। संबंधित विभाग को इसे लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया है। कोरोनाकाल में आर्थिक रूप से परेशान किसानों को बीज और कीटनाशक दवा खरीदने दूर न जाने पड़े, इसलिए राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत किसान कल्याण केंद्र खोलने के लिए जगह चिह्नित कर प्रस्ताव मांगा था।
वर्तमान में केवल भोजीपुरा ब्लाक के बिलवा में किसान कल्याण केंद्र बना है। अब बेहतर परिणाम मिलने पर और किसानों की मांग पर बहेड़ी और मझगवां ब्लाक में जगह चिह्नित कर शासन को प्रस्ताव भेजा गया था जिसे मंजूरी दे दी गई। कृषि अधिकारी के मुताबिक, केंद्र बनने पर जहां एक छत के नीचे किसानों को मृदा परीक्षण के आधार पर खाद, बीज, दवा मिलेगी वहीं प्रशिक्षण देने के हॉल, पेयजल आदि का इंतजाम भी होगा। चयनित ब्लाकों में 25 वर्ग मीटर लंबे और उतनी ही चौड़ी भूमि में किसान कल्याण केंद्र खुलेंगे।
किसानों को मिलेगा ये लाभ
- किसानों को जिला मुख्यालय तक खाद बीज के लिए भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी।
- हर माह किसानों की बैठक सभागार में आयोजित की जाएगी।
- प्रगतिशील किसानों को प्रशिक्षण के लिए सुविधा मिलेगी।
- खाद बीज, यंत्र व अन्य सामानों की खरीद के लिए पंजीकरण कराना आसान होगा।
- ब्लॉक मुख्यालय पर खाद-बीज के गोदाम से उन्हें बीज व खाद की आपूर्ति हो सकेगी।
- रवी, खरीफ व जायद की गोष्ठियों में किसानों को शिरकत कराया जाएगा।