बाराबंकी: राशन की बोरी के नीचे दबकर व्यक्ति की मौत

देवा/बाराबंकी, अमृत विचार। कोतवाली देवा अन्तर्गत गुरुवार दोपहर एक कोटेदार की दुकान पर राशन लेने गये एक व्यक्ति की राशन की बोरियां गिर जाने से उसके नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस ने लाश का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। विकास खण्ड देवा की ग्राम पंचायत रामपुर के कोटेदार …
देवा/बाराबंकी, अमृत विचार। कोतवाली देवा अन्तर्गत गुरुवार दोपहर एक कोटेदार की दुकान पर राशन लेने गये एक व्यक्ति की राशन की बोरियां गिर जाने से उसके नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस ने लाश का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
विकास खण्ड देवा की ग्राम पंचायत रामपुर के कोटेदार की दुकान पर गुरुवार को मुफ्त राशन वितरण का कार्य किया जा रहा था। अपना राशन लेने के लिए चैधरी पुरवा मजरे टिकरापट्टी निवासी प्रमोद कुमार पुत्र सोनेलाल (43) राशन लेने के लिए गया था। राशन लेते समय प्रमोद कुमार के ऊपर अचानक चावल के बोरियों की छल्ली भरभरा कर गिर गई।
जिसके कारण वह बोरियों के नीचे दब कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। कोटेदार द्वारा आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवा ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उचित कार्यवाही करते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है।