अल्मोड़ा: बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की तेज हुई कोरोना जांच

अल्मोड़ा: बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की तेज हुई कोरोना जांच

अल्मोड़ा, अमृत विचार। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने जिले की सीमाओं पर बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की थर्मल स्कैनिंग और सैंपलिंग तेज कर दी है। जिले में मोहान, भुजान, लोधिया और मोतियापाथर क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग संक्रमण के बचाव के लिए यह कार्रवाई कर रहा है। पिछले कुछ दिनों …

अल्मोड़ा, अमृत विचार। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने जिले की सीमाओं पर बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की थर्मल स्कैनिंग और सैंपलिंग तेज कर दी है। जिले में मोहान, भुजान, लोधिया और मोतियापाथर क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग संक्रमण के बचाव के लिए यह कार्रवाई कर रहा है।

पिछले कुछ दिनों से अल्मोड़ा जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार तेजी आ रही है। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले की सीमाओं पर फिर से थर्मल स्कैनिंग और सैंपलिंग का कार्य शुरू कर दिया है। बंद कर दिए कोविड सेंटरों को भी फिर से संचालित किया जा रहा है।

कोविड संक्रमण को रोकने के लिए जहां लोगों को जागरूक किया जा रहा है वहीं शासन की गाइडलाइन के पालन के लिए भी कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। नैनीताल समेत अन्य जिलों की सीमाओं से सटे इलाकों में बाहरी क्षेत्रों से आने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। जबकि पुलिस ने निगरानी और सतर्कता भी बढ़ा दी है।

सीमाओं से सटे इन चारों क्षेत्रों में प्रतिदिन सौ से डेढ़ सौ तक लोगों की कोरोना जांच कराई जा रही है। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया युवक सिडकुल हरिद्वार में किसी कंपनी में काम करता है। भुजान स्थित स्कैनिंग केंद्र में डा. गरिमा, फार्मासिस्ट जेएस नयाल, कुंदन धपोला, रेनू जीना आदि कर्मचारी मोर्चा संभाले हुए हैं।