बरेली: बिजली विभाग का नया कारनामा, एक ही दिन में थमा दिए दो अलग-अलग बिल

बरेली, अमृत विचार। बिजली विभाग भी नए-नए कारनामों से उपभोक्ताओं को झटके देता रहता है। कभी रीडिंग में अधिक बिल तो कभी गलत बिल की शिकायतें उपभोक्ता अक्सर करते रहते हैं। एक बार बिल गलत निकल जाए तो उपभोक्ताओं को इसे ठीक कराने के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाने के साथ सुविधा शुल्क भी चुकाना …
बरेली, अमृत विचार। बिजली विभाग भी नए-नए कारनामों से उपभोक्ताओं को झटके देता रहता है। कभी रीडिंग में अधिक बिल तो कभी गलत बिल की शिकायतें उपभोक्ता अक्सर करते रहते हैं। एक बार बिल गलत निकल जाए तो उपभोक्ताओं को इसे ठीक कराने के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाने के साथ सुविधा शुल्क भी चुकाना पड़ता है।
अब बिजली विभाग के कर्मचारियों ने एक ही दुकान के दो अलग-अलग बिल थमा दिए। एक ही दिन में अलग-अलग कर्मचारियों ने दो बार मीटर रीडिंग की। जब दुकानदार ने अलग-अलग बिल देखे तो उसके होश उड़ गए।
मौलानगर के रहने वाले नौशाद अहमद ने बताया कि उनकी पुराने रोडवेज पर इलेक्ट्रानिक शॉप है। वह हर माह नियमित समय से बिजली का बिल जमा करते आ रहे हैं। बुधवार को उनकी दुकान पर पहले एक मीटर रीडर आया। उसने करीब 1200 के बिल की पर्ची निकालकर दी।
बताया जाता है कि उसके कुछ देर बाद दूसरा युवक उनकी दुकान पर आता है। वह खुद को बिजली कर्मचारी बताकर बिल निकालने लगता है। दूसरे युवक ने उन्हें एक माह का एक हजार रूपये बिजली का बकाया बिल थमा दिया। उसके बाद वह हैरानी में पड़ गये कि एक दिन में ही अलग-अलग धनराशि के बिल कैसे आ गए। उसने इसको लेकर आला अधिकारियों से अपनी शिकायत दर्ज कराई है।