लखनऊ: पुलिस कमिश्नर को व्यापारियों ने समस्याओं से अवगत कराया
लखनऊ। व्यापारियों की समस्याओं को लेकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष रामबाबू रस्तोगी ने पुलिस कमिश्नर (आयुक्त) डी.के.ठाकुर से मुलाकात की। इस दौरान व्यापारियो की समस्याओं से अवगत कराते हुए एक ज्ञापन मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम से दिया। जिसमे लाकडाउन अवधि के दौरान लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों के …
लखनऊ। व्यापारियों की समस्याओं को लेकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष रामबाबू रस्तोगी ने पुलिस कमिश्नर (आयुक्त) डी.के.ठाकुर से मुलाकात की। इस दौरान व्यापारियो की समस्याओं से अवगत कराते हुए एक ज्ञापन मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम से दिया। जिसमे लाकडाउन अवधि के दौरान लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों के व्यापारियो के ऊपर प्रतिष्ठान खोलने पर पुलिस के द्वारा फर्जी लिखे हुए अपराध को निरस्तीकरण कराने के लिए मांग की।
प्रदेश के सर्राफा व्यपारियो का नेतृत्व करते हुए प्रदेश महामंत्री विशाल निगम ने कहा की सम्पूर्ण प्रदेश में लगातार हो रही सर्राफा व्यपारियो के साथ हत्या, लूट, डकैती, छिनैती आदि को संज्ञान में लेते हुए सर्राफा व्यापारियों को पुलिस के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए। व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष रामबाबू रस्तोगी ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों के जिलाधिकारियों को सर्राफा व्यापारी एवं व्यवसाइयों के शस्त्र की संस्तुति के आदेश को पारित करते हुए सर्राफा व्यापारी एवं सोनार समाज के परिवार में हत्या होने पर मुआवजा व नौकरी का भी प्राविधान होना चाहिए, क्योंकि समाज मे 40 फीसदी लोग रोजमर्रा कमाई करने के बाद ही परिवार चला पाते है।
लखनऊ समेत समस्त महानगरों में नगर निगम के जोनल अधिकारी के द्वारा व्यापारियो के प्रतिष्ठान का बकाया (कर) को लेकर जबरन प्रतिष्ठान को दबाव बनाकर सीज कर दिया जा रहा है। जबकि व्यापारी लाकडाउन से अभी तक आर्थिक मंदी से उभर नही पा रहा है। इसलिए अधिकारियों को प्रतिष्ठान सीज न करने के लिए तत्काल आदेश देते हुए लाकडाउन अवधि में बंद प्रतिष्ठान का बिजली का बिल व व्यापारियो के बच्चों के स्कूल फीस की छूट दिलाई जाय और सबसे गम्भीर मामला लखनऊ के नाका व्यापारियो का है। जिसकी जानकारी व्यापार सभा के नगर अध्यक्ष राकेश पाण्डेय ने दी कि कोई भी ग्राहक प्रतिष्ठान पर आता है तो उसको वाहन पार्किंग को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
नाके कोतवाली के कुछ अधिकारी जबरन ग्राहकों के वाहन का चालान भी कर देते है जिससे ग्राहकों का बाजार में आना धीरे धीरे कम हो रहा है। अतः मुख्यमंत्री से नाके बाजार में ग्राहकों के लिए एक भूमिगत पार्किंग बनवाने के लिए मांग किया गया है। इस कार्यक्रम मे प्रदेश प्रवक्ता विजय प्रकाश रस्तोगी, कार्यवाहक अध्यक्ष अमित निगम, प्रदेश सचिव सूर्यकांत यादव गुड्डू, कुर्मी युवा पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष अनिल वर्मा, प्रवक्ता अजय यादव,व संजय सैनी आदि कई व्यापारी मौजूद रहे।