संभल : पुलिस निरीक्षक का बेटा पैर फिसलने पर गंगा में डूबा, तलाश जारी
सूचना मिलने पर पिता और परिजन भी गंगाघाट पहुंचे, देर शाम तक युवक का पता नहीं चल पाया

बबराला, अमृत विचार। राजघाट गंगाघाट पर चचेरे भाई के साथ गंगा नहाने आया पुलिस इंस्पेक्टर का बेटा पैर फिसलने से गंगा में डूब गया। घाट किनारे खड़े चचेरे भाई ने बचाओ की आवाज लगाई तो घाट पर मौजूद गोताखोर गंगा में कूद पड़े। एसडीआरएफ की टीम भी घाट पर पहुंच गई लेकिन देर शाम तक युवक का पता नहीं चल पाया।
बदायूं जनपद के इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव सिठौली निवासी पुलिस निरीक्षक नरेंद्र यादव इन दिनों पीटीसी मुरादाबाद में तैनात हैं। उनका पुत्र कुलदीप यादव (28 वर्ष) चचेरे भाई अभिषेक पुत्र योगेंद्र यादव के साथ मंगलवार को राजघाट गंगा स्नान करने के लिए पहुंचा। बताया गया कि दोनों कपड़े उतार कर गंगा स्नान करने लगे। अभिषेक गंगा से नहाकर बाहर निकल आया लेकिन कुलदीप गंगा नहाते रह गया। इसी दौरान कुलदीप का पैर फिसलने से वह गहरे पानी में डूबने लगा। भाई को गंगा में समाते देख अभिषेक ने शोर मचाया तो घाट पर मौजूद लोग दौड़ कर पंहुचे। गोताखोर तुरंत गंगा में डूबे युवक की खोज में जुट गए।
शाम को एसडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई लेकिन देर शाम तक सफलता नहीं मिली। वहीं युवक के गंगा में डूबने की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी घाट पर पहुंच गए। बेटे के डूबने की खबर सुनकर पिता नरेंद्र यादव समेत परिवार के लोग भी पहुंच गए। परिवार में गम का मौहाल बन गया। कोतवाल अखिलेश प्रधान ने बताया कि दो दोस्त थाना इस्लामनगर के गांव सिठौली से गंगा स्नान करने राजघाट के लिए आए थे। इनमें एक युवक के गंगा में डूबने की सूचना पर वह गंगा घाट पहुंचे और तलाश जारी है। बताया गया कि कुलदीप की पत्नी पूजा बरेली की यूनियन बैंक में कैशियर के पद पर कार्यरत है। वह बरेली से सोमवार शाम अपने पैतृक गांव सिठौली आया था।
ये भी पढ़ें - संभल : 6 बच्चों के पिता ने दूसरे धर्म की किशोरी को कलियर ले जाकर किया दुष्कर्म, गिरफ्तार