कानपुर में मोहन भागवत बोले- बाबा साहब के जन्मदिवस पर केशव भवन का उद्घाटन, भारत में हिंदू समाज के संगठन का कार्य संघ कर रहा...

कानपुर में मोहन भागवत बोले- बाबा साहब के जन्मदिवस पर केशव भवन का उद्घाटन, भारत में हिंदू समाज के संगठन का कार्य संघ कर रहा...

कानपुर, अमृत विचार। सरसंघचालक मोहन मधुकर भागवत ने सोमवार को श्री केशव स्मृति समिति कानपुर की ओर से निर्मित केशव भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में भारत माता प्रतिमा पर दीप जलाये। वहीं, मंत्रों के बीच कार्यक्रम शुरू हुआ। 

सरसंघचालक मोहन भागवत मंच पर पहुंचे

सरसंघचालक मोहन भागवत ने भारत माता की मूर्ति बनाने वाले कलाकार राजीव सिंह का सम्मान किया। साथ ही भवन का निर्माण करने वाले मिस्त्री व मजदूर विजय कुमार, पुष्पा, रंजीत कुमार, तारा का भी सम्मान किया। मोहन भागवत ने मंच पर पहुंचकर बोलना शुरू किया। उन्होंने कहा कि हम आपसी मतभेद में उलझ गए, जिसका फायदा विदेशी आक्रांता ने  उठाया भारत को लूटा और पीटा भी। संघ का कार्य समाज का है। 

कार्यक्रम की तस्वीरें देखिये...

मोहन भागवत कानपुर 11

मोहन भागवत कानपुर 1122

मोहन भागवत कानपुर 112233

मोहन भागवत कानपुर 11223355

मोहन भागवत कानपुर 1122335566

सरसंघचालक ने कहा कि जो अपने आप को हिंदू कहता है उनकी जवाबदेही बनती है पूछा जाएगा कि उन्होंने भारत के लिए क्या किया। हिंदू समाज को इसके लिए तैयार करना है। भारत में हिंदू समाज के संगठन का कार्य संघ कर रहा है। बाबा साहब को जीवन में बड़ी विषमताओं का सामना करना पड़ा। बचपन से विषमता का सामना किया। उन्होंने जीवन भर हिन्दू समाज को एकत्र करने के लिया प्रयास किया।

ये सौभाग्य है कि आज बाबा साहब के जन्मदिवस पर केशव भवन का उद्घाटन हो रहा है। डॉ. आंबेडकर जब महाराष्ट्र में कराड़ में शाखा में जब शामिल हुए तो उन्होंने कहा था कि कुछ बातों में हमारे संघ के बीच मतभेद है, फिर भी मैं इसमें आत्मीयता देखता हूं।

ये भी पढ़ें- Akshaya Tritiya 2025 Date: 29 या 30 अप्रैल... कब है अक्षय तृतीया? यहां जानें... शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और सारी जानकारी