Sitapur News : 2वीं वाहिनी पीएसी की इमारत से गिरकर मजदूर की मौत

11वीं मंजिल से गिरने के बाद अस्पताल में तोड़ा दम, शटरिंग खोलते समय हादसा, परिजनों में मचा कोहराम
सीतापुर। नगर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को सेकेंड बटालियन पीएसी परिसर में निर्माणाधीन इमारत की 11वीं मंजिल से शटरिंग खोलते समय पैर फिसलने से मजदूर इमारत से नीचे गिर गया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शहर कोतवाली क्षेत्र के सेकेंड बटालियन पीएसी परिसर में बहुमंजिला इमारत का निर्माण कार्य चल रहा है। मंगलवार को 11वीं मंजिल पर स्लैब की शटरिंग खोलने का काम हो रहा था। इसी दौरान हरगांव थाना क्षेत्र के भरोसा गांव निवासी 24 वर्षीय अंकित का पैर फिसल गया और वह सीधे इमारत से नीचे गिर गया। हादसे के बाद वहां मौजूद अन्य मजदूरों और पीएसी कर्मियों में अफरातफरी मच गई।
तत्काल घायल मजदूर को जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे, ऐसे में उन्होंने लापरवाही का आरोप लगाया। हंगामें की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और विधिक कार्रवाई के बाद ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शहर कोतवाल अनूप शुक्ला ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता कर रही है कि निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा था या नहीं। उधर, हादसे के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें:-5वां श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव : सजा खाटू श्याम का दरबार, हुआ अलौकिक श्रंगार