बिजनौर : ट्रैफिक पुलिसकर्मी से बदसलूकी करने वाला स्कूटी सवार गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

बिजनौर, अमृत विचार। एसआरएस चौक पर एक स्कूटी सवार युवक द्वारा ट्रैफिक पुलिसकर्मी से बदसलूकी और धमकी देने का मामला सामने आया है। युवक, जो गलत दिशा में स्कूटी चला रहा था, पुलिसकर्मी द्वारा चालान के लिए फोटो खींचे जाने पर भड़क गया और पुलिस को खुलेआम धमकाने लगा। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई, और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
चालान काटे जाने पर पुलिसकर्मी से भिड़ा युवक
घटना उस समय हुई जब ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने स्कूटी सवार युवक को गलत दिशा में जाते हुए देखा और उसकी फोटो खींच ली। इससे नाराज युवक पुलिसकर्मी से बहस करने लगा और खुलेआम धमकी देने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक बेहद आक्रामक था और पुलिसकर्मी को अपमानित करने की कोशिश कर रहा था।
"एसपी को भी बुला लो, वर्दी उतारने में 2 मिनट लगेंगे"
वायरल वीडियो में युवक खुलेआम पुलिसकर्मी को धमकाते हुए कहता नजर आ रहा है—"तू फोन कर ले किसी को भी, एसपी को भी बुला ले।" उसने खुद को बिजनेसमैन बताते हुए पुलिसकर्मी पर गाली देने का भी आरोप लगाया। जब पुलिसकर्मी ने उसे शांत रहने और तमीज से बात करने की सलाह दी, तो वह और उग्र हो गया और बोला—"अपनी औकात में रहो, वर्दी उतारने में 2 मिनट लगेंगे।"
वीडियो वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस, मामला दर्ज कर आरोपी गिरफ्तार
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। शहर कोतवाली पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सख्त धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
पुलिस ने दी चेतावनी: कानून से ऊपर कोई नहीं
इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों और पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और पुलिस के कार्य में बाधा न डालें।
ये भी पढ़ें - बिजनौर : रेलवे ट्रैक पर घूम रहे आवारा पशुओं की ट्रेन की चपेट में आने से मौत, प्रशासन की लापरवाही उजागर!