संभल : बहन के साथ प्रेम संबंध से नाराज भाई ने 5 लाख की सुपारी देकर कराई थी हत्या, तीन गिरफ्तार
14 दिन पहले मिली थी सरायतरीन के हैंडीक्राफ्ट कारोबारी की लाश
संभल, अमृत विचार। बहन के साथ प्रेम संबंधों को लेकर भाई ने पांच लाख रुपये देकर हैंडीक्राफ्ट कारोबारी की हत्या कराई थी। सदर कोतवाली पुलिस ने 14 दिन पहले हुई इस हत्या में शामिल प्रेमिका के भाई सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर हैंडीक्राफ्ट कारोबारी की हत्या में इस्तेमाल पत्थर, जले हुए कपड़ों की राख, मोबाइल और हत्या में इस्तेमाल कार बरामद की है।
हयातनगर थाना क्षेत्र में सरायतरीन के मोहल्ला मंगलपुरा निवासी मोहम्मद उवैस की हत्या का अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र ने सदर कोतवाली में शनिवार को खुलासा कर दिया। एएसपी ने बताया कि मोहम्मद उवैस तीन चार वर्ष पहले मोहल्ला हौज कटोरा निवासी मोहम्मद हाशिम के हैंडीक्राफ्ट के कारखाने में काम करता था। घर आने जाने के दौरान मोहम्मद उवैस के प्रेम संबंध मोहम्मद हाशिम की बहन के साथ बन गए थे। प्रेम संबंधों का पता चलने पर मोहम्मद हाशिम ने मोहम्मद उवैस को कारखाने से निकाल दिया था। जिसके बाद मोहम्मद उवैस हैंडीक्राफ्ट का अपना खुद का काम करने लगा। लेकिन मोहम्मद उवैस ने प्रेमिका से मिलना-जुलना बंद नहीं किया। इसी को लेकर मोहम्मद हाशिम से विवाद होने पर मोहम्मद उवैस ने उसे धमकी दी थी। मोहल्ला में बदनामी व बेइज्जती का बदला लेने के लिए मोहम्मद हाशिम ने मोहम्मद उवैस की हत्या करने का मन बना लिया।
इस बारे में मोहम्मद हाशिम ने कारखाने में काम करने वाले उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के गांव कनौरा निवासी शकील अहमद से बताया। शकील अहमद ने रुपये लेकर हत्या करने वाले अपने रिश्तेदार असमोली थाना क्षेत्र के गांव सैदपुर जसकोली निवासी यूसुफ से मोहम्मद हाशिम को मिलवाया। जिसमें यूसुफ ने पांच लाख रुपये में मोहम्मद उवैस की हत्या करने का सौदा कर लिया। इसके बाद हैंडीक्राफ्ट का ऑर्डर दिलवाने के बहाने यूसुफ ने मोहम्मद उवैस को 15 मार्च को मुरादाबाद बुला लिया। यहां से यूसुफ अपने साथी प्रेमपाल के साथ कार में बैठाकर मोहम्मद उवैस को लेकर जोया, सैदनगली होते हुए संभल लेकर पहुंचे। रोजा इफ्तारी करने के बाद यूसुफ प्रेमपाल मोहम्मद उवैस को लेकर सदर कोतवाली क्षेत्र में वाजिदपुरम के पास आ गए। कार रोककर यूसुफ ने बातचीत करते हुए अचानक से मोहम्मद उवैस के सिर पर पत्थर से कई वार किए और घायल अवस्था में तडप रहे मोहम्मद उवैस का प्रेमपाल ने गमछे से गला कस दिया। मौत होने के बाद यूसुफ व प्रेमपाल कपड़े उतारकर जला दिए। जिसके बाद बेगमपुर के जंगल में मोहम्मद उवैस का शव फेंककर यूसुफ व प्रेमपाल कार से भाग गए।
पहले आर्डर दिलवाकर भरोसा कायम किया फिर कर दी हत्या
मोहम्मद हाशिम ने यूसुफ के साथ मिलकर बहुत ही शातिराना तरीके से मोहम्मद उवैस की हत्या करने की कहानी लिखी थी। यूसुफ ने पहले हैंडीक्राफ्ट के तीन ऑर्डर मोहम्मद उवैस को दिलवाए थे। जिसकी वजह से मोहम्मद उवैस काम को लेकर यूसुफ की बातों पर विश्वास करने लगा था।
इसी बात का फायदा उठाते हुए 15 मार्च को यूसुफ ने ऑर्डर दिलाने के बहाने मोहम्मद उवैस को बुला लिया और सिर में पत्थर मारकर यूसुफ ने प्रेमपाल के साथ मिलकर मोहम्मद उवैस की हत्या कर दी। मोहम्मद उवैस का शव 16 मार्च को लावारिस अवस्था में कोतवाली क्षेत्र में पड़ा मिला था। शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने पंचनामा भरकर मोहम्मद उवैस का शव पोस्टमार्टम को भेज दिया था। मौके की वीडियो वायरल होने पर परिजनों ने पहचान कर मोहम्मद उवैस की हत्या का आरोप लगाकर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पांच लाख रुपये में हुआ था हत्या का सौदा
असमोली थाना क्षेत्र के गांव सैदपुर जसकोली निवासी यूसुफ ने मोहम्मद उवैस की हत्या करने के लिए मोहम्मद हाशिम से पांच लाख रुपये में सौदा किया था। जिसमें यूसुफ ने मोहम्मद उवैस की हत्या करने के लिए तीन लाख रुपये एडवांस लिए थे और हत्या करने के बाद यूसुफ ने 16 मार्च को मोहम्मद हाशिम से एक लाख रुपये लिए थे। एएसपी ने बताया कि शनिवार को हत्या करने में बची रकम मोहम्मद हाशिम को देनी थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मोहम्मद हाशिम, यूसुफ व शकील अहमद को कमलपुर सराय में बाग के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने निशानदेही पर मोहम्मद उवैस के जले हुए कपड़ों की राख व मोबाइल और हत्या में इस्तेमाल कार व 13 हजार 500 सौ रुपये बरामद किए। इस मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें - Sambhal : धन वर्षा के लिए कुंवारी लड़कियां और उलटे पैदा हुए लड़के तलाशता था तांत्रिक गिरोह
