Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्र कल से शुरू, जानें घटस्थापना का शुभ मुहूर्त...मंदिरों में भक्तों की उमड़ेगी भीड़

बाराबंकी, अमृत विचार। चैत्र नवरात्र का पावन पर्व कल से प्रारंभ हो रहा है। नौ दिनों तक चलने वाले इस महापर्व के लिए जिलेभर में मंदिरों को सजाया गया है और भक्तों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। बड़ी देवी मंदिर, मुड़कटी देवी मंदिर, सैलनी माता मंदिर और लखपेड़ाबाग स्थित दुर्गा मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों में विशेष पूजन-अर्चन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
इस बार घटस्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 6:13 बजे से 10:21 बजे तक रहेगा। इसके अलावा, दोपहर 12:00 बजे से 12:50 बजे तक अभिजीत मुहूर्त भी उत्तम रहेगा। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, इस नवरात्रि में पांच विशेष योग - सर्वार्थ सिद्धि, ऐंद्र, बुधादित्य, शुक्रादित्य और लक्ष्मीनारायण बन रहे हैं, जो इसे और भी फलदायी बनाएंगे। माता रानी का आगमन हाथी पर हो रहा है, जिसे सुख-समृद्धि का संकेत माना जाता है।
नवरात्र को लेकर शनिवार को बाजारों में रौनक रही। पूजा-पाठ से जुड़ी सामग्री जैसे नारियल, चुनरी, अगरबत्ती, दीप, कलश आदि की दुकानों पर खरीदारी तेज हो गई है। फलाहारी सामग्रियों जैसे कुट्टू आटा, सिंघाड़ा आटा, साबूदाना, मूंगफली आदि की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है। पुलिस बल मंदिरों के बाहर तैनात रहेगा और साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की गई है।
ये भी पढ़ें- चैत्र रामनवमी पर होगा 24 घंटे अखंड पाठ, सीएम योगी के निर्देश