सीतापुर: पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई के घर पहुंचे राकेश टिकैत, बोले- सरकार से करेंगे बात

सीतापुर: पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई के घर पहुंचे राकेश टिकैत, बोले- सरकार से करेंगे बात

महोली/ सीतापुर, अमृत विचार। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत गुरुवार देर रात मृतक पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई के घर पहुंचे। उन्होंने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर संवेदनाएं व्यक्त कीं और न्याय का भरोसा दिलाया। टिकैत ने कहा कि राघवेंद्र किसानों की आवाज थे और धान खरीद घोटाले को उजागर कर रहे थे। उन्होंने परिवार को सरकार से बात कर उचित मुआवजा दिलाने और दोषियों पर कठोर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया। 

राकेश टिकैत ने कहा कि उन्होंने राघवेंद्र वाजपेई की लिखी खबरें पढ़ी थीं, जिनमें वे धान खरीद में हो रहे फर्जीवाड़े को उजागर कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राघवेंद्र की हत्या सिर्फ एक पत्रकार की हत्या नहीं, बल्कि किसानों की आवाज दबाने की कोशिश है। लेकिन, किसानों के हक में बोलने वालों को दबाया नहीं जा सकता।  

गौरतलब है कि 8 मार्च को सीतापुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हेमपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास ओवरब्रिज पर अज्ञात हमलावरों ने पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। घटना के कई दिन बीतने के बावजूद पुलिस अब तक इस हत्याकांड का खुलासा नहीं कर पाई है।

टिकैत ने कहा कि वे इस मामले को राज्य और केंद्र सरकार तक ले जाएंगे और परिवार को उचित मुआवजा दिलाने के साथ दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग करेंगे। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। राघवेंद्र वाजपेई के माता-पिता, पत्नी और बच्चों से मुलाकात कर टिकैत ने उन्हें ढांढस बंधाया और कहा कि भाकियू इस संघर्ष में उनके साथ खड़ा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द न्याय नहीं मिला, तो संगठन आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगा।

ये भी पढ़ें- Sitapur News : 2वीं वाहिनी पीएसी की इमारत से गिरकर मजदूर की मौत

ताजा समाचार