बाराबंकी: गुटबाजी, अंतर्कलह ने कराई स्वास्थ्य महकमे की किरकिरी  

चर्चा में डिप्टी सीएमओ का निलंबन  

बाराबंकी: गुटबाजी, अंतर्कलह ने कराई स्वास्थ्य महकमे की किरकिरी  

बाराबंकी, अमृत विचार। सबकी सेहत सुधारने की जिम्मेदारी ओढ़े बैठे बाराबंकी के स्वास्थ्य महकमे की सेहत खुद ही ठीक नहीं है। डिप्टी सीएमओ पर कार्रवाई की आंच सीएमओ तक यूं ही नहीं पहुंची, अधीनस्थों पर नियंत्रण कर पाने में वह खुद को अक्षम पा रहे थे, उस पर जिलाधिकारी ने जिले का जायजा लिया तो बेलगाम अधिकारी, बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं की कलई अपने आप खुल गई। आग में घी का काम डिप्टी सीएमओ के कार्य ने कर दिया, गुटबाजी और एक-दूसरे का विरोध अंदर ही अंदर जारी रहा। हर अधिकारी अपना हुक्म अलग ही चला रहा था।  

बताते चलें कि बाराबंकी सीएमओ कार्यालय में तैनात डिप्टी सीएमओ डा. राजीव दीक्षित का डायग्नोस्टिक सेंटर के लिए प्रमाण पत्र जारी करने के नाम पर रिश्वत मांगे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। करीब दो माह पुराने इस वीडियो की सत्यता पर जांच शुरू हुई।  

तत्कालीन जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के निर्देश पर गठित टीम की जांच में वीडियो सही पाया गया। बहरहाल, डीएम ने अपनी रिपोर्ट शासन को भेज दी। उधर, इस मामले में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने स्वयं संज्ञान लेते हुए डिप्टी सीएमओ डा. राजीव दीक्षित को निलंबित करने के साथ ही विभागीय कार्रवाई के लिए प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को निर्देश दिया। यही नहीं, स्वास्थ्य महकमे पर नियंत्रण न रख पाने व प्रशासनिक कार्यों में लापरवाही बरतने के कारण मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अवधेश यादव के विरुद्ध भी विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए। 

सूत्र बताते हैं कि सीएमओ कार्यालय में गुटबाजी चरम पर थी, डेढ़ दशक से भी अधिक समय से बाराबंकी में ही जमे डिप्टी सीएमओ डा. राजीव दीक्षित का बीच में ट्रांसफर भी हुआ पर अज्ञात कारणों से वह बाराबंकी में ही जमे रहे। एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि विभागीय मुखिया ने अधीनस्थों पर नियंत्रण खो दिया था, डिप्टी सीएमओ डा. राजीव अलग ही रुतबे से काम कर रहे थे, कर्मी तक बेलगाम हो चुके थे। नाफरमानी की आदत जिला मुख्यालय से लेकर सीएचसी, पीएचसी तक जारी थी। इसका पता जिलाधिकारी डा. शशांक त्रिपाठी द्वारा हाल ही में विभिन्न सीएचसी, पीएचसी के निरीक्षण से भी चला। स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली निरीक्षण में सामने आ गई।

यह भी पढ़ें:-Medicines: 1 अप्रैल से मरीजों की जेब पर बढ़ेगा बोझ, डायबिटीज, बुखार और एलर्जी समेत 800 दवाएं होंगी महंगी, सरकार ने दी मंजूरी

ताजा समाचार

कानपुर के जच्चा-बच्चा वार्ड में पकड़ा गया संदिग्ध आरोपी: कारतूस का जखीरा और पिस्टल बरामद, लोगों के उड़े होश
Shivanshu murder case : नौवीं के छात्र की हत्या कर फंदे से लटकाया था, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुला राज
पहलगाम हमले को लेकर सामने आया पाकिस्तान का रिएक्शन, पर्यटकों की मौत पर जताया दुख
Pahalgam Attack: मृतकों के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा देगी जम्मू-कश्मीर सरकार, उमर अब्दुल्ला ने किए ये एलान
Pahalgam Attack: आतंकी हमले के विरोध में सड़कों पर उतरे उत्तर प्रदेश के लोग, फूंका पाकिस्तान के नाम का पुतला
लखीमपुर खीरी: पलिया में बस कंपनी के मैनेजर की संदिग्ध हालात में मौत, परिवार में मचा कोहराम