लखनऊ: एजीए बनकर पुलिस को धमकाया, वसूली भी की, जानिए कैसे

लखनऊ, अमृत विचार। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच का एजीए (अपर शासकीय अधिवक्ता) बनकर थाना प्रभारियों को कॉल कर जालसाज ने केस पत्रावली की जानकारी ली। फिर वादी, बनाम और विवेचकों को कॉल कर मनमाफिक आदेश के नाम पर वसूली कर रहा है। जानकारी मिलने पर अपर निजी सचिव ने विभूतिखंड थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
अपर निजी सचिव विनम्र सिन्हा ने बताया कि आरके तिवारी नाम का युवक विभिन्न थानों में तैनात इंस्पेक्टर और विवेचकों को कॉल कर रहा है। वह खुद को अपर शासकीय अधिवक्ता आरके तिवारी बता रहा है और उनसे शासकीय अधिवक्ता कार्यालय की पत्रावली की जानकारी मांगता है। जानकारी हासिल करने पर आरोपी विभिन्न मामलों की जांच कर रहे विवेचकों, वादी (पीड़ित) और विपक्षियों के नंबर हासिल कर उनसे आदेशों के संबंध में वसूली कर रहा है।
अपर निजी सचिव का आरोप है कि इससे शासकीय अधिवक्ता कार्यालय और न्यायालयों की छवि धूमिल हो रही है। मामले की जानकारी होने पर विनम्र ने विभूतिखंड पुलिस से शिकायत की है। इंस्पेक्टर विभूतिखंड सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- प्रतापगढ़: प्रवेश पत्र नहीं मिलने से निराश छात्रा ने फंदे से लटककर दी जान, जानें पूरा मामला