IPL 2025: मुंबई की लगातार दूसरी हार, गुजरात 36 रन से जीता
.jpg)
अहमदाबाद। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का खिताब पांच बार अपने नाम करने वाली मुंबई इंडियंस (एमआई) के लिए मौजूदा सत्र का आगाज निराशाजनक रहा है, शनिवार को यहां उसने अपना दूसरा मैच भी गुजरात टाइटंस (जीटी) के हाथों 36 रन की पराजय के साथ गंवा दिया। यह मुकाबला अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया।
गुजरात टाइटंस ने पहले खेलते हुए आठ विकेट पर 196 रन बनाए थे, जिसके जवाब में मुंबई की टीम निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 160 रन ही बना सकी। एमआई के धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा (8) दूसरे मैच में भी नहीं चले और पहले ही ओवर में उन्हें मोहम्मद सिराज ने अपना शिकार बना लिया। रायन रिकलटन (6) सिराज की गेंद पर क्लीन बोल्ड आउट हुए। तिलक वर्मा (39) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (48) ने हालांकि विकेट पर टिके, मगर गुजरात के गेंदबाजों ने उन्हें खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया।
अपने विस्फोटक अंदाज के लिए माने जाने वाले तिलक अधिक समय तक धैर्य नहीं रख सके और प्रसिद्ध कृष्णा की एक धीमी गेंद को उड़ाने के प्रयास में बाउंड्री लाइन के समीप लपके गए। रन गति बढ़ाने के प्रयास में सूर्य भी कृष्णा की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे, हालांकि अपनी संक्षिप्त पारी में उनके चार छक्के दर्शनीय रहे। कप्तान हार्दिक पंड्या (11) को भी गुजरात के गेंदबाजों ने बांधे रखा। नमन धीर और मिचेल सैंटनर 18-18 रन बनाकर नाबाद लौटे।
इससे पहले गुजरात के कप्तान शुभमन गिल (38) के साथ साई सुदर्शन (63) ने पारी की शानदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 8.3 ओवर में 78 रन जोड़ लिए थे। इस बीच गिल रन गति बढ़ाने के चक्कर में हार्दिक पांड्या की गेंद को पुल करने के प्रयास में डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर खड़े नमन धीर को कैच थमा बैठे। नए बल्लेबाज जॉस बटलर ने सुदर्शन का भरपूर साथ देते हुए धुआंधार बल्लेबाजी की, मगर वह भी मुजीब उर रहमान की फिरकी पर फंसकर अपना विकेट गंवा बैठे। अपनी संक्षिप्त पारी में उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया।
शाहरुख खान नौ रन के निजी स्कोर पर पांड्या का दूसरा शिकार बने। उधर अपना अर्धशतक पूरा कर चुके सुदर्शन 18वें ओवर की अंतिम गेंद पर ट्रेंट बोल्ड के हाथों पगबाधा करार दिए गए। राहुल तेवतिया रन चुराने के चक्कर में पहली ही गेंद पर रन आउट करार दिए गए। शेरफन रदरफोर्ड (18) ने दो आसमानी छक्के लगाकर दर्शकों का मनोरंजन किया।
अंतिम ओवरों में रन गति बढ़ाने के प्रयास में जीटी के तीन बल्लेबाज अपना विकेट गंवा बैठे और मुंबई के गेंदबाजों ने गुजरात को 196 रन पर सीमित कर दिया।