खतरनाक है साइलेंट हार्टअटैक, शरीर में सामान्य जैसे दिखते है इसके लक्षण
1.png)
अमृत विचार। साइलेंट हार्ट अटैक की घटना आजकल आम हो गई है किसको कब इसका अटैक आ जाये इसको बता पाना बहुत मुश्किल है। क्योकि इसकी पहचान कर पाना मुश्किल है। साइलेंट हार्ट अटैक आने के कोई भी लक्षण मह्सूस नहीं होते हैं। कुछ मामलों में लक्षण सामान्य होते है और आप उन्हें नार्मल मानकर नज़रअंदाज कर देते हैं। साइलेंट हार्ट अटैक लक्षण वाले हार्ट अटैक की तुलना में ज्यादा खतरनाक होते है। इसमें इंसान को न तो अटक का पता चलता है और न ही दिल को उतना नुकसान झेलना पड़ता है। कई बार तो लोग सोते-सोते ही अटैक का शिकार हो जाते है। ये साइलेंट हार्ट अटैक आने पर होता है। इससे होने वाली मौतों का आकड़ा काफी ज्यादा है।
रिसेर्च में ये सामने आया है कि साइलेंट हार्ट अटैक आने से पहले ये हमारे शरीर को संकेत देता है तो क्या है ये संकेत और लक्षण जानिये।
-छाती के ऊपरी हिस्से में दर्द होता है।
-पीठ के ऊपरी हिस्से में मांसपेशियों में दर्द होना।
-जबड़े में हाथो में दर्द होता है।
-बाहो में पीठ के ऊपरी हिस्से में दर्द होना।
-अचानक से बहुत थकन महसूस होने लगती है।
-पेट में गैस और बदहज़मी जैसा लगने लगता है।
साइलेंट हार्ट अटैक आने के कई कारण होते है पर मुख्यता हाई कोलेस्ट्रॉल को माना जाता है। बता दें जब प्लाक पर खून के थक्के बन जाते है इससे खून और ऑक्ससीजन कि सप्लाई हार्ट, मांसपेशियों तक ठीक से नहीं पहुंच पति है। जिससे हार्ट अटैक की स्तिथि पैदा हो जाती है। हम अपनी रोजाना लाइफ में अपनी सेहत पर ध्यान नहीं देते है जिससे मोटापा, हाई ब्लड प्रेस्शर, हाई शुगर ऐसे तमाम बीमारिया घेर लेती है। और यही बाद में परेशानी का सबब बनती है।
वैसे तो हार्ट अटैक किसी को भी आता है। पर महिलाओं में साइलेंट हार्ट अटैक से ज्यादा खतरा रहता है। ज्यादा स्ट्रेस लेने, अचानक से बहुत ज्यादा फिजिकल एक्टिविटी करने से या फिर कई बार सर्दियों में साइलेंट हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। अक्टूबर 2024 में आई एक रिपोर्ट्स की मानें तो करीब 50% से 80% हार्ट अटैक साइलेंट होते हैं। जो सबसे ज्यादा खतरनाक हैं।
साइलेंट हार्ट अटैक किसी को भी आ सकता है हालही के मामलो में भी इसी साइलेंट हार्ट अटैक के मामले देखे गए। लेकिन इसका ज्यादा खतरा महिलाओं में देखा गया है। ये ज्यादा स्ट्रेस लेने, अचानक से बहुत ज्यादा फिसिकल एक्टिविटी करना और कई बार ये देखा गया है कि सर्दियों में साइलेंट हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। रिपोर्ट्स कि माने तो 50 से 80 प्रतिशत हार्ट अटैक साइलेंट होते है जो कि ज्यादा खतरनाक होते है।
ये भी पढ़े : अप्रैल में भयंकर गर्मी सताएगी, तापमान करेगा परेशान, हो जाए सावधान!