हल्द्वानी: तेंदुए की खाल के साथ नेपाली नागरिक गिरफ्तार

हल्द्वानी, अमृत विचार। नेपाल से भारत में तेंदुए की खाल लेकर सौदा करने आए नेपाली नागरिक को वन विभाग ने गिरफ्तार किया है। नेपाली नागरिक से एक तेंदुए की खाल बरामद हुई है। वन विभाग ने वन्यजीव तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हल्द्वानी वन डिविजन की शारदा रेंज के रेंजर महेश सिंह …

हल्द्वानी, अमृत विचार। नेपाल से भारत में तेंदुए की खाल लेकर सौदा करने आए नेपाली नागरिक को वन विभाग ने गिरफ्तार किया है। नेपाली नागरिक से एक तेंदुए की खाल बरामद हुई है। वन विभाग ने वन्यजीव तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हल्द्वानी वन डिविजन की शारदा रेंज के रेंजर महेश सिंह बिष्ट ने बताया कि वन विभाग को नेपाल से वन्यजीव तस्करों की सूचना मिल रही थी। इस पर वन विभाग ने तस्करों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। बुधवार को सूचना मिली कि एक वन्यजीव तस्कर तेंदुए की खाल लेकर सौदा करने भारत आ रहा है।

मुखबिर की सूचना पर वन टीम ने नेपाल से भारत आने वाले ब्रहमदेव वन बीट में चेकिंग शुरू कर दी। इस बीच नेपाल की ओर से एक व्यक्ति आता दिखाई दिया। जो वन टीम की चेकिंग देखकर भागने लगा। वन टीम ने पीछा कर उसको पकड़ लिया। उसके पास एक प्लास्टिक का थैला था। जब थैले की चेकिंग की गई तो थैले से तेंदुए की एक खाल बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम बलराज सार्की पुत्र नंदराम सार्की, ब्रहमदेव कस्बा, कंचनपुर जिला, नेपाल बताया।

उन्होंने बताया कि तेंदुए की यह खाल कहां के वन्यजीव की है। इसकी जांच की जा रह है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही वह यहां किसको खाल बेचने आया था और कैसे काम करता है इसकी जांच शुरू कर दी है।

फरवरी में तीन खालों के साथ हुआ था एक गिरफ्तार
चंपावत पुलिस ने 27 फरवरी को लोहाघाट से एक्स सर्विसमैन राजेंद्र नाथ गोस्वामी को गिरफ्तार किया था। उसने अपनी लाइसेंसी बंदूक से तीन गुलदारों का शिकार कर उनकी खाल निकाल ली थी। वह इन खालों का सौदा करने नेपाल जा रहा था लेकिन इससे पहले ही लोहाघाट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

ताजा समाचार

Ramadan: 50 साल पुरानी परंपरा को अब भी निभा रहा कौड़िया गांव यह हिंदू परिवार, सुबह उठकर रोजेदारों के लिया करता है यह काम
दिल्ली से गंगापुल पहुंचे चीफ इंजीनियर, निरीक्षण कर बोले- रेलवे गंगापुल पर बिछाए जाएंगे नए स्लीपर; 10 दिन तक प्रतिदिन रहेगा नौ घंटे का ब्लॉक
नींद न आने की समस्या का ये है रामबाण इलाज, दूर करेगा अनिद्रा, चिड़चिड़ापन और तनाव 
कानपुर में युवक के खंभे में चिपकने की झूठी सूचना देकर लाइट कटवाई, फिर ताबड़तोड़ चलाईं गोलियां; जानिए पूरा मामला...
कासगंज: नीरज शर्मा ने संभाली जिलाध्यक्ष की कमान, बीजेपी कार्यालय में कराया हवन यज्ञ
कानपुर में निलंबित सिपाही ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान; आर्थिक तंगी के चलते मानसिक रूप से था बीमार