शाहजहांपुर में टैंकर ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, चालक की मौत

शाहजहांपुर, अमृत विचार: कटरा में नेशनल हाईवे पर सब्जी मंडी के सामने टैंकर ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे ई-रिक्शा चालक घायल हो गया। घायल को सीएचसी में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
कटरा क्षेत्र के गांव कुशक निवासी सत्यपाल(35) गुरुवार की सुबह सात बजे ई-रिक्शा से सब्जी मंडी सब्जी लेने के लिए जा रहा था। हाईवे पर सब्जी मंडी के सामने टैंकर ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे ई-रिक्शा चालक घायल हो गया। घायल को सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हादसे में ई-रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया। चालक टैंकर लेकर भाग गया। खबर से परिवार में रोना पीटना मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर ने बताया कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: पति और चारों बच्चों के अंतिम संस्कार के बाद टूटा धैर्य, कौशल्या बोली... मैं यहां नहीं रुक पाऊंगी