रामपुर : युवती का अपहरण कर ले गया दूसरे समुदाय का युवक, घर में रखे रुपये और जेवर भी ले गई

रामपुर,अमृत विचार। एक समुदाय का युवक दूसरे समुदाय की युवती का अपहरण कर ले गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। साथ ही युवती घर में रखे 15 हजार रुपये और सोने चांदी के जेवर भी ले गई है।
केमरी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक ग्रामीण का कहना है कि वह काफी समय से अपने नाना के यहां पर परिवार के साथ रह रहा है। आरोप है कि 16 मार्च को उसकी 20 वर्षीय बेटी का खजुरिया थाना क्षेत्र निवासी करन मौका पाकर उसका अपहरण करके ले गया। उसकी बेटी मेहनाज घर में रखे 12,500 रुपये चांदी और सोने के जेवर भी ले गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामला दो समुदाय का बताया गया है। पुलिस दोनों को तलाश रही है। इसके अलावा मिलक थाना क्षेत्र के गांव बेगमाबाद निवासी राधा का कहना है कि जिला बरेली के अलीगंज निवासी राहुल मौका पाकर उसकी 24 वर्षी बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। साथ ही घर में रखे जेवर और पैसे भी ले गई। पुलिस ने युवक पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
भाइयों के साथ मिलकर युवक ने किया युवती का अपहरण
मिलक थाना क्षेत्र के गांव असदुल्लापुर निवासी छोटेलाल का कहना है कि उसकी 18 वर्षीय बेटी प्राची 16 मार्च को अचानक से गायब हो गई थी। उसके बाद सभी रिश्तेदारों में पता किया। लेकिन, कोई जानकारी नहीं मिल सकी। बाद में पता चला कि उसकी बेटी को मिलक के रौरा कलां निवासी राजेंद्र अपने भाई अरविन्द, विक्की और रोहित की मदद से भगाकर ले गया है। इस मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ये भी पढ़ें : रामपुर : पत्नी पर आरोप लगाकर युवक ने फंदे पर लटक कर दी जान