शिक्षा के बिना तरक्की हासिल नहीं हो सकती : ब्रिटिश राजनयिक जिनूस शरियाती

ग्रीनवुड स्कूल में इंटेक की ओर से कार्यक्रम में शामिल हुईं ब्रिटिश राजनयिक

शिक्षा के बिना तरक्की हासिल नहीं हो सकती : ब्रिटिश राजनयिक जिनूस शरियाती

ग्रीनवुड स्कूल में ब्रिटिश राजनयिक जिनूस शरियाती के साथ पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां।

रामपुर,अमृत विचार। ब्रिटिश राजनयिक जिनूस शरियाती ने इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज (इंटेक) द्वारा ग्रीनवुड स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने गांधी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। साथ ही जामा मस्जिद समेत कई ऐतिहासिक स्थल भी देखे।

इंटेक रुहेलखंड चैप्टर संयोजक पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां और सह संयोजक काशिफ खां के साथ सोमवार को ब्रिटिश हाईकमीशन की फर्स्ट सेक्रेटरी ट्रेड जिनूस शरियाती ग्रीनवुड स्कूल पहुंचीं। स्कूल के डायरेक्टर शाहिद खां, समीना खान, प्रधानाचार्य नीरज तिवारी और वाइस प्रिंसिपल शकील अहमद ने राजनयिक का स्वागत किया। राजनयिक ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के बिना तरक्की हासिल नहीं हो सकती। वह आज जिस मुकाम पर हैं शिक्षा की ही देन है। कहा कि ब्रिटेन और भारत के बीच अच्छे संबंध हैं। दोनों देशों की कला, संस्कृति और सभ्यता में काफी समानता है। 

उन्होंने खुशी जताई कि भारत शिक्षा, स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रचर समेत हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। राजनयिक ने छात्र-छात्राओं के सवालों के जवाब भी दिए। राजदूत ने गांधी समाधि पर पुष्प अर्पित कर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने जामा मस्जिद, कोठी शाहबाद, खासबाग पैलेस, नवाब स्टेशन भी देखा। भारतीय संस्कृति से प्रभावित राजनयिक ने शादाब मार्केट जाकर चूड़ियां खरीदीं। वो अबाया कारीगरी देखने के लिए बिलासपुर गेट स्थित शन्नू खान के आवास पर भी पहुंचीं। राजदूत ने शाही औकाफ के पूर्व सचिव गुलरेज खां के आवास पर रोजा इफ्तार में शिरकत की।

ये भी पढे़ं : रामपुर : हरीश गंगवार के सिर सजा भाजपा के जिला अध्यक्ष का ताज, पदाधिकारियों ने किया स्वागत