Bareilly: होली करीब आते ही ट्रेनों में बढ़ी यात्रियों की भीड़, सीट के लिए मारामारी

बरेली, अमृत विचार। होली करीब आते ही बाहर काम कर रहे लोगों का घर आने का सिलसिला शुरू हो गया है। ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ उमड़ने लगी है। सीट के लिए आपाधापी मची हुई है। जंक्शन से होकर गुजरने वाली ट्रेनें यात्रियों से फुल चल रही हैं। होली तक लगभग सभी रूटों की ट्रेनों में भीड़ है।
महाकुंभ के बाद होली की भीड़ ट्रेनों में देखने को मिल रही है। होली स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा के बाद भी ट्रेनों में भीड़ कम नहीं हो रही है। नियमित ट्रेनों में यात्रियों को कन्फर्म सीट नहीं मिल पा रही है। छपरा-कासगंज साप्ताहिक होली स्पेशल ट्रेन का संचालन सोमवार से शुरू कर दिया गया है।
यात्रियों के बैठने के लिए टेंट लगाया
बरेली जंक्शन पर यात्रियों की सहूलियत के इंतजाम किए जा रहे हैं। स्टेशन अधीक्षक भानु प्रताप सिंह ने बताया कि जंक्शन पर टिकट विंडो के पास यात्रियों के बैठने के लिए टेंट लगाया जा रहा है। ट्रेन लेट होने पर प्लेटफार्म पर अधिक भीड़ होने पर यात्री टेंट में बैठ सकते हैं। प्लेटफार्म और फुट ओवरब्रिज पर यात्रियों की भीड़ एकत्र नहीं होनी दी जाएगी। टिकट लेने के बाद लखनऊ और दिल्ली की ओर जाने वाले यात्रियों को सर्कुलेटिंग एरिया में बने होल्डिंग एरिया में रोका जाएगा। यात्रियों को ट्रेन आने से कुछ देर पहले प्लेटफार्मों पर भेजा जाएगा। स्टेशन के चारों ओर सुरक्षाकर्मी सादा कपड़ों में मुस्तैद रहेंगे। सीसीटीवी से भी निगरानी की जाएगी।