Kanpur: क्रीडा के विस्तार को लेकर तैयारी शुरू, आरएफपी के लिए टेंडर आमंत्रित, जानिए पूरा मामला

Kanpur: क्रीडा के विस्तार को लेकर तैयारी शुरू, आरएफपी के लिए टेंडर आमंत्रित, जानिए पूरा मामला

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर रीजन इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट अथॉरिटी (क्रीडा) के विस्तार को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। क्रीडा के रिक्वेस्ट फार प्रपोजल (आरएफपी) के लिये 22 मार्च से 21 अप्रैल तक टेंडर डाले जायेंगे। कंपनी के सिलेक्शन के बाद ही योजना की डीपीआर (डिटेल्स प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार होगी। जो भी कंपनी टेंडर के बाद सिलेक्ट की जायेगी उसे 5.9 वर्ष में आरएफपी के साथ ही डीपीआर बनाने का कार्य करना होगा। केडीए सचिव अभय पांडेय ने बताया कि टेंडर फाइनल होने के बाद शासन से बजट मांगा जाएगा। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप क्रीडा का गठन किया जा रहा है, जिसमें कानपुर सहित आसपास के जनपदों का विकास माडल वर्ष 2051 को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाएगा। 20 हजार वर्ग किमी. में क्रीडा का क्षेत्रफल होगा। नगर विकास विभाग के विशेष सचिव ने मंडलायुक्त की अध्यक्षता में क्रीडा गठन के लिए कमेटी गठित की है, जिसमें आठ जिलों के जिलाधिकारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया गया है। क्रीडा के गठन को लेकर प्रारंभिक कार्य शुरू हो चुका है। 

निजी कंपनी सभी जनपदों का स्थलीय निरीक्षण करके शिक्षा, व्यवसाय, उद्योग, चिकित्सा सेवा, मनोरंजन, हवाई-रेल सेवा से संबंधित योजनाओं को लेकर रिपोर्ट तैयार करेगी। क्रीडा से शहरी क्षेत्र में इन जनपदों की संगठित भागीदारी तय होगी। क्रीडा के प्रस्ताव में चार जनपदों की तहसील क्षेत्र और चार जनपदों को संपूर्ण रूप से शामिल किया जाएगा। कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरैया और कन्नौज को पूर्ण रूप से शामिल जाएगा, जबकि जालौन, हमीरपुर, बांदा की एक-एक तहसील और फतेहपुर की सदर और बिंदकी तहसील क्षेत्र शामिल किया गया है। इस कार्य को पूरा करने के लिये अब टेंडर आमंत्रित किया गया है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: शहर में बिजली चोरी वाले टॉप 10 क्षेत्र चिह्नित, ये इलाका बना नंबर एक... केस्को व विजिलेंस की टीमें चलाएंगी चेकिंग अभियान