Holi 2025: अनार बनाएगा रंगों का बादल, चकरघिन्नी से उड़ेगा गुलाल...होली पर बाजार में खूब बिक रहे रंगभरे पटाखे, साउंड भी निकलता
बाजार में आया चंदन का टीका, पानी घोलकर बनाने की जरूरत नहीं

कानपुर, अमृत विचार। होली पर इस बार रंग भरे पटाखों की बाजार में धूम है। रंग, अबीर और गुलाब के बीच खरीदार इन पटाखों की खरीदारी में रुझान दिखा रहे हैं। कारोबारियों की माने तो इन रंग भरे पटाखों ने होली के बाजार में तीन फीसदी तक अपना कब्जा कर लिया है। इन पटाखों में रंगों का बादल उड़ाने वाला अनार और गुलाल फेंकने वाली चिकरघिन्नी सबसे ज्यादा लोकप्रिय है।
बाजार में इस बार स्टैंडर्ड क्वालिटी के अनार ने भी दस्तक दी है। इस अनार में एक रंग के साथ तीन से पांच रंग के गुलाल फेंकने वाले पटाखे मौजूद हैं। दो सौ रुपये से लेकर आठ सौ रुपये तक मिलने वाले इन अनार खास बात यह है कि यह 30 सेकेंड से लेकर दो मिनट तक गुलाल के बादल हवा में उड़ाता है। इसी तरह बाजार में चकरघिन्नी भी बच्चों को लुभा रही है। बाजार में चंदन का रेडीमेड क्रीमनुमा टीका भी है।
चलेगी स्टेनगन, पिचक्का मौजूद
बाजार में पिचकारियों में भी 50 से अधिक वैराइटी मौजूद हैं। नीले रंग की स्टेनगन बच्चों को सबसे अधिक लुभा रही है। इस पिचकारी से ट्रिगर दबाने के साथ ही लगातार रंग निकलता है। इसके अलावा नीचे की टंकी लगी माउजर और छोटे बच्चों की रिवॉल्वर की भी खरीदारी हो रही है।
मुखौटे और बाल भी मौजूद
बाजार में तरह-तरह के मुखौटे और नकली बाल भी हैं। बाजार में जोकर, घोष्ट, स्पाइडरमैन, छोटाभीम सहित अन्य कार्टून कैरेक्टर के मुखोटे खरीदारों को लुभ रहे हैं। मेस्टनरोड के दुकानदार मोहम्मद आफताब ने बताया कि होली पर पिछले दो या तीन साल से मुखौटों और नकली बाल पहनने का चलन कम हो गया है।
ये भी पढ़ें- कानपुर में HBTU में एमएससी व एमटेक के चार नए कोर्स: ये फीस की गई निर्धारित