लखीमपुर खीरी: ट्रैक्टर निकालने को लेकर खूनी संघर्ष में 10 लोग घायल, चार की हालत गंभीर 

लखीमपुर खीरी: ट्रैक्टर निकालने को लेकर खूनी संघर्ष में 10 लोग घायल, चार की हालत गंभीर 

लखीमपुर खीरी/नकहा, अमृत विचार: थाना खीरी क्षेत्र के गांव पूर्वा झंडी में रास्ते पर ट्रैक्टर निकालने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। गाली-गलौज के दौरान बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी और उनमें लाठी-डंडे व धारदार हथियार चलने लगे। इस खूनी संघर्ष में करीब दस लोग घायल हुए हैं, जिनमें से चार की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें सीएचसी नकहा से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है।

पुलिस चौकी नकहा की ग्राम पंचायत सहजनी के मजरा पूर्वा झंडी में ज्ञान चंद और नरेश मोहन के बीच पहले से ही रंजिश चल रही है। बुधवार को दोनों के बीच रास्ते से ट्रैक्टर निकालने को लेकर विवाद हो गया। पहले तो दोनों के बीच कहासुनी हुई। इस बीच दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और उनके बीच गाली-गलौज होने लगी। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्ष एक-दूसरे पर हमलावर हो गए और मारपीट होने लगी।

इस दौरान जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चलने लगे। इससे मौके पर मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची नकहा चौकी पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर किसी तरह हालात पर काबू पाया।

इस खूनी संघर्ष में एक पक्ष के ज्ञानचंद, संतराम, संदीप व सिवा (12) और दूसरे पक्ष के नरेश, मोहन, जोगेंद्र और रामू समेत दस लोग घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने एंबुलेंस 108 से सीएचसी भेजा, जहां से डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर चार लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया है। चौकी इंचार्ज गौरव कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें चार की हालत गंभीर है। रिपोर्ट दर्ज कर मामले में कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत