Lucknow: सर्वोदय विद्यालय में दाखिले की प्रक्रिया शुरू, जल्द करें आवेदन, 25 मार्च को होगी प्रवेश परीक्षा
13 हजार से अधिक ने किया दाखिले के लिए आवेदन
.png)
लखनऊ, अमृत विचार: जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। कक्षा 6 से 9 तक प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी आवदेन कर रहे हैं। अभी तक 13 हजार ने आवेदन किया है। प्रवेश परीक्षा 25 मार्च को हो सकती है।
समाज कल्याण विभाग की ओर प्रदेश के 75 जिलों में 100 जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। इनमें लगभग 32 हजार छात्र-छात्राएं अध्यनरत हैं। विद्यालय में प्रवेश उन छात्रों को दिया जाएगा जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में आय सीमा 46080 और शहरी क्षेत्र में 56460 रुपये वार्षिक हो। साथ ही प्रवेश के दौरान 60 प्रतिशत अनुसूचित जाति/जनजाति, 25 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग और 15 प्रतिशत सामान्य वर्ग को आरक्षण भी दिया जाएगा। विभागीय अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार सत्र-2025-26 के लिए चयन परीक्षा के माध्यम से जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय में कक्षा-6, 7, 8, 9 में प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश परीक्षा होने के बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। विभागीय अधिकारी ने बताया कि 25 मार्च को परीक्षा कराई जाएगी।
ये मिलेंगी सुविधाएं
- बालक-बालिकाओं के लिए अलग आवासीय शिक्षा योजना
- निःशुल्क शिक्षा भोजन और आवास
- खेलकूद में बढ़ावा देना
- एनसीसी, स्काउट एवं गाइड
- मानसिक विकास एवं सांस्कृतिक समायोजन
- निःशुल्क अभ्युदय कोचिंग योजना (जेईई/नीट)
- कैरियर काउंसिलिंग