बरेली में खुदाई के दौरान सुरक्षा की नई व्यवस्था, रात को रिफ्लेक्टर और बैरिकेडिंग जाएंगे लगाए

बरेली, अमृत विचार: सीएम ग्रिड की सड़क और सीवर लाइन के लिए हो रही खुदाई कार्य का निरीक्षण करने के लिए शुक्रवार सुबह नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य पहुंचे। उन्होंने बेतरतीब खुदाई न करने का निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि कोई हादसे का शिकार न हो। पाइप लाइन लीकेज को तुरंत ठीक किया जाए।
बृहस्पतिवार रात मॉडल टाउन इलाके में एकता नगर रोड पर सीवर के लिए खोदे गए गड्ढे में पानी भरने के कारण एक किशोर डूबने से बच गया था। इस मामले को नगर आयुक्त ने गंभीरता से लेते हुए पाइप लाइन ठीक करने के लिए जलकल विभाग की टीम को मौके पर भेजा। टीम ने देर रात पाइप लाइन की मरम्मत जलापूर्ति को बहाल कराया। इस दौरान करीब चार घंटे तक एकता नगर, कीर्ति नगर, मॉडल टाउन के कुछ जगहों की जलापूर्ति बाधित रही।
सुबह नगर आयुक्त निरीक्षण के लिए मौके पर पहुंचे। उन्होंने सड़क खुदाई के दौरान क्षतिग्रस्त हुई पानी लाइन के कारण हो रही परेशान को लेकर कहा कि जिन जगहों पर ऐसी समस्या आए, वहां पर वैकल्पिक पाइप लगाकर आपूर्ति शुरू की जाए। कार्यदायी एजेंसी को कार्य में सावधानी बरतने का निर्देश दिए। अलग से टीम बनाकर क्षतिग्रस्त लाइनों को ठीक कराया जाएगा।
बैरिकेडिंग और रिफ्लेक्टर की होगी व्यवस्था
सीवर लाइन, सड़क खुदाई के समय बैरिकेडिंग के इंतजाम किए जाएंगे। मानक के अनुसार यहां पर रात के समय रिफ्लेक्टर लगाया जाएगा, ताकि रात के समय दूर से लोगों को दिखाई देगा कि खुदाई हो रही है। नगर आयुक्त ने बताया कि इससे हादसा नहीं होगा। कहा कि गहरी खुदाई का जिस जगह पर बोर्ड लगा होगा, वहां पर रोशनी की व्यवस्था की जाएगी। जहां पर मार्ग परिवर्तित करना होगा, वहां पर किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- बरेली में गर्मी बढ़ने के साथ पानी की किल्लत, हैंडपंप और पाइपलाइन की खराबी बनी समस्या