गोंडा: भूमि विवाद में बमबारी, कुर्सी पर बैठे सख्श के उड़े चीथड़े...गांव में फोर्स तैनात

तरबगंज/ गोंडा, अमृत विचार: तरबगंज थाना क्षेत्र के खालेशीशौ गांव में शुक्रवार को भूमि विवाद में दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई। आबादी की जमीन पर हो रहे निर्माण को रोकने के लिए हमलावरों ने बमबारी की। निर्माण करा रहे युवक को निशाना बनाकर फेंका गया बम कुर्सी पर बैठे उसके पड़ोसी पर जा गिरा और उसके चीथड़े उड़ गए। हमलावर यहीं नहीं रुके।
उन्होंने निर्माण स्थल को भी निशाना बनाते हुए दो और बम फेंके, जिसमें एक तो जनरेटर के ऊपर गिरकर फट गया जबकि दूसरा खाली जमीन पर गिरने की वजह से नहीं फट सका। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक जिंदा बम, तमंचा व कारतूस बरामद किया है। मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तनाव को देखते हुए गांव में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। इस अप्रत्याशित हमले से गांव में हड़कंप मचा है। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है।
तरबगंज थाना क्षेत्र के खालेशीशौ गांव में श्रीचंद मिश्र व भगौती मिश्र के बीच आबादी की जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इसमें से कुछ जमीन के कागजात श्रीचंद मिश्र के पास हैं। इसी कागज के दम पर शुक्रवार को श्रीचंद मिश्र के बेटे अंकित, बाल्मीकि व धनंजय निर्माण करा रहे थे। निर्माण होता देख दूसरे पक्ष के भगौती ने उन्हें रोका तो अंकित ने 112 डायल कर पुलिस बुला ली। पुलिस ने अंकित के कागजात देखे लेकिन भगौती किसी तरह का कोई कागज नहीं दिखा सके। इस पर पुलिस उन्हें निर्माण न रोकने की नसीहत देकर वापस लौट गई। दोपहर करीब डेढ़ बजे अंकित अपने पड़ोसी रामाशंकर (48) के घर पर बैठा था। रामाशंकर भी कुर्सी पर बैठे थे। इसी बीच भगौती, उनके बेटे अंजनी व श्रवण ने अंकित पर बम से हमला कर दिया।
इस हमले में अंकित बाल-बाल बच गया जबकि बम सीधे रामाशंकर पर जा गिरा। बम फटने से रामाशंकर के सिर के चीथड़े उड़ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हमलावरों ने निर्माण स्थल पर भी निशाना बनाकर दो बम फेंके। इनमें से एक जनरेटर पर गिरकर फट गया जबकि दूसरा मिस हो गया। इसके बाद हमलावर भाग निकले। धमाके की जोरदार आवाज सुनकर गांव में हड़कंप मच गया। परिवार और गांव के लोग रामाशंकर का क्षत-विक्षत शव देखकर अवाक रह गए।
घटना की सूचना मिलते ही तरबगंज प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जांच के दौरान एक जीवित बम, तमंचा व कारतूस बरामद किया है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक के भाई हरिशंकर की तहरीर पर आरोपी भगौती, उसकी पत्नी सीता, बेटे अंजनी व श्रवण के खिलाफ हत्या व विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है।
विधायक व एएसपी ने ली घटना की जानकारी
इस सनसनीखेज वारदात की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन की। कुछ ही देर में स्थानीय विधायक प्रेम नरायन पांडेय भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने परिजनों से घटना की जानकारी ली और उन्हें ढाढ़स बंधाया। विधायक ने घटना को लेकर एएसपी से भी बात की। उन्होंने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया है।
ये भी पढ़ें- Gonda News : गोंडा व बहराइच में बनेगा बाईपास, सुगम होगा आवागमन