बदायूं: खंडहर में ले जाकर बालक से कुकर्म, आरोपी गिरफ्तार

उसावां, अमृत विचार: चॉकलेट खिलाने का लालच देकर एक युवक ने बालक को खंडहर में ले जाकर कुकर्म किया। बालक के परिजनों के पहुंचने पर आरोपी फरार हो गया। परिजन की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके उसकी तलाश की। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मामला थाना उसावां क्षेत्र के कस्बा के एक वार्ड का है। शुक्रवार को सात साल का बालक घर के बाहर खेल रहा था। दूसरे वार्ड में रहने वाला 23 साल का सुनील नाम का युवक आया। बालक को चॉकलेट खिलाने का बहाने बुलाकर ब्लॉक परिसर के खंडहर में ले गया।
बालक के साथ मारपीट करते हुए गंदी बातें कीं और उसके साथ कुकर्म किया। बालक घर नहीं आया तो परिजन तलाश करने निकले और खंडहर पहुंचे। परिजनों को देखते ही आरोपी भाग गया। बालक की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें- Kasganj: 'जीजा जी मिल लो फिर नहीं मिलूंगा', बीएससी के छात्र ने भेजा वॉइस मैसेज फिर कर ली आत्महत्या