मलिहाबाद महिला हत्याकांड : दुष्कर्म की कोशिश में नाकाम होने पर पीड़िता की पैजामी से गला घोंट की थी दो भाइयों ने हत्या, एक गिरफ्तार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : दुष्कर्म की कोशिश में नाकाम होने पर पीड़िता की पैजामी से गला घोंट की थी दो भाइयों ने हत्या, एक गिरफ्तार

दूसरे हत्यारोपी भाई पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित, संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही पुलिस

Malihabad, Lucknow Desk: मलिहाबाद थाना अंतर्गत मोहम्मद नगर तालुकेदारी में आम के बाग में ऑटो से किडनैप की गई महिला (32) की हत्या करने वाले एक हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित ने भाई के संग मिलकर महिला से दुष्कर्म का प्रयास किया था। इस घिनौनी हरकत में नाकाम होने पर आरोपितों ने पीड़िता की पैजामी से गला घोंटकर हत्या कर दी थी। आरोपित की निशानदेही पर पुलिस उसके दूसरे भाई की तलाश में जुटी है। उस पर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया है। पुलिस ने आरोपित के पास घटना के वक्त इस्तेमाल किया ऑटो रिक्शा और महिला के शैक्षिक दस्तावेज भी बरामद किए हैं।

 वारदात के बाद भाग निकले थे हत्यारे

गौरतलब है कि 18 मार्च की रात मूलरूप से अयोध्या जनपद  की रहने वाली महिला वाराणसी से इंटरव्यू देकर आलमबाग बस अड्डे पर उतरी थी। जिसके बाद वह ऑटो रिक्शा पर सवार होकर चिनहट में रहने वाले भाई के घर जा रही थी। तभी ऑटो चालक महिला को गुमराह कर शहर से 30 किलोमीटर से दूर मलिहाबाद के मोहम्मदनगर तालुकेदारी में एक वीराने में लेकर गया। जहां, ऑटो चालक ने भाई के संग मिलकर महिला से दुष्कर्म का प्रयास किया, हालांकि महिला के शोर मचाने और पकड़ने जाने के भय से आरोपित भाई से पीड़ित की गला घोंट कर हत्या कर दी थी। इस जघन्य अपराध को अंजाम देने के बाद आरोपित घटनास्थल से भाग निकले।

ठाकुरगंज पुलिस ने लगाया था गैंगस्टर

वहीं, पुलिस आयुक्त अमरेंद्र सेंगर ने सख्त रुख अख्तियार कर हत्यारोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। मामले की तस्दीक में जुटी पुलिस ने गुरुवार रात देर रात दुबग्गा से दिनेश कुमार को उठाया। पूछताछ के दौरान आरोपित डर गया और पुलिस को गुमराह करने के लिए इधर-उधर की बातें करने लगा। इस पर पुलिस का शक उस पर और भी गहराता चला गया। सख्ती बरतने पर दिनेश टूट गया और उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपित पर संगीन धाराओं  कुल 09 अपराधिक मामले दर्ज है। पूर्व में ठाकुरगंज पुलिस ने उस पर गैंगस्टर की भी कार्रवाई की है।

आटो बरामद

 भाई के संग मिलकर महिला को किया था किडनैप

पूछताछ में आरोपित दिनेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात महिला बस अड्डे पर अकेली उतरी, तब भाई अजय कुमार ऑटो में सवारी बनकर बैठा था। महिला को ऑटो में बैठाने के बाद आरोपित भाई दुष्कर्म और लूटपाठ की नियत से उसे आम के बाग में लेकर पहुंचे। जहां आरोपित भाई दुष्कर्म की कोशिश करने लगे। इस दौरान महिला शोर मचाने लगी। पकड़ने जाने के भय से आरोपितों ने महिला की पाजामी से उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी।

 बिना नंबर प्लेट के चला रहे थे ऑटो

आरोपित ने बताया कि वह बिना नम्बर प्लेट के ऑटो चला रहा था। वारदात के बाद आरोपित भाईयों ने घर पहुंचकर ऑटो में नम्बर प्लेट लगाई, ताकि पुलिस ने उन्हें ट्रेस न कर सके। यही वजह था कि पुलिस को हत्यारों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी करने में काफी दिक्कतें आ रही थी। हालांकि, दिनेश की निशानदेही पर पुलिस अजय की तलाश में जुटी है। आरोपितों के नाते-रिश्तेदारों के अलावा उसके संभावित ठिकाने पर पुलिस दबिश दे रही है।

 लोकेशन भेजने पर महिला का छीन लिया था मोबाइल

ऑटो में सवार होने के बाद महिला परिजनों के सम्पर्क में थी। वह अपने भाई को लगातार कॉल कर रही थी। इसके साथ ही उसने परिजनों के मोबाइल पर अपनी लाइव लोकेशन भेज दी थी। इस पर आरोपित भड़क चुके थे। इस दौरान आरोपितों ने ऑटो में उससे मारपीट कर उसका मोबाइल छीन लिया था। जिसके बाद महिला का मोबाइल बंद जाने लगा था।

 अजय पर रखा एक लाख रुपये का इनाम

पुलिस आयुक्त अमरेंद्र सेंगर ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपित अजय पर एक लाख रुपये का इनाम रखा है। अजय के खिलाफ पारा,  ठाकुरगंज और मलिहाबाद थाने में कुल 23 अपराधिक मामले दर्ज हैं। वर्ष 2019 में ठाकुरगंज पुलिस ने उस पर भी गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी।  वह लूट के मामले में जेल जा चुकी है। फिलहाल, वारदात के बाद आरोपित घर से फरार चल रहा है।

 लापरवाही बरतने पर सात पुलिसकर्मियों पर गिरी थी गाज

हालांकि, इस मामले में लापरवाही बरतने पर पुलिस आयुक्त ने गुरुवार को आलमबाग प्रभारी निरीक्षक कपिल गौतम, चौकी प्रभारी आलमबाग, बस स्टैंड राम बहादूर, रात्रि अधिकारी आलमबाग कमरूजमा,  बस स्टैंड ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल राजेश कुमार और विजय यादव, पीआरवी कमांडर शिव नंदन सिंह और कांस्टेबल पंकज यादव को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।

यह था घटनाक्रम
  • 1.20 बजे : महिला आलमबाग बस अड्डे पर उतरी
  • 1.40 बजे :- सफेद और नीले रंग की इलेक्ट्रानिक्स ऑटो में सवार हुई
  • 1.42 बजे:- महिला ने मोबाइल से भाई से बात की
  • 1.55 बजे :- महिला ने ऑटो चालक की भाई से बात कराई
  • 02.07 बजे :- कसमंडी चौराहे पर ऑटो की फुटेज मिली
  • 02.35 बजे :- भाई के वाट्सएप पर लाइव लोकेशन शेयर की
  • 03.05 बजे :- भाई ने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी
  • 03.24 बजे :- आते समय कसमंडी चौराहे पर ऑटो की फुटेज मिली
  • 04.20 बजे :- पुलिस ने महिला को बाग से मरणासन्न हालत में बरामद किया

  

यह भी पढ़ें- सौरभ हत्याकांड : इश्क में काला जादू! पति का मर्डर फिर सब कुछ...पीड़ित मां का दावा- तांत्रिक क्रिया के लिए हुई बेटे की हत्या