Bareilly: आपके पास आए ऐसी कॉल तो हो जाएं सतर्क, महिला को लग गई 70 हजार रुपये की चपत

Bareilly: आपके पास आए ऐसी कॉल तो हो जाएं सतर्क, महिला को लग गई 70 हजार रुपये की चपत

बरेली, अमृत विचार: छत्तीसगढ़ के रहने वाले व्यक्ति को इज्जतनगर और सीबीगंज के जालसाजों ने फोन कर कहा कि तुम्हारा बेटा गैंगरेप में गिरफ्तार किया गया है। तीनों ने उसे डराकर 70 हजार रुपये की ठगी कर ली। छत्तीसगढ़ पुलिस गुरुवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर ले हुई।

साइबर थाना प्रभारी मदनमोहन चतुर्वेदी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के जिला बलरामपुर थाना बसंतपुर के रहने वाले जानकी प्रसाद कुशवाहा को थाना सीबीगंज के भिंड़ौलिया के मोहल्ला महलों निवासी साकिब, रिफाकत और भीम नगर मार्केट रायपुर चौधरी निवासी रिजवान अहमद ने फोन किया कि तुम्हारा बेटा गैंग रेप में गिरफ्तार कर लिया गया है।

मामला रफा दफा करना चाहते हो तो 70 हजार रुपये दो। जानकी प्रसाद डर गए और उन्होंने 70 हजार रुपये भेज दिए। बाद में ठगी का पता लगा तो रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना बसंतपुर के इंस्पेक्टर भारद्वाज सिंह तीन पुलिस कर्मियों के साथ बरेली साइबर थाना पहुंचे। यहां से टीम ले जाकर तीनों जालसाजों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने ठगी की बात स्वीकार की। छत्तीसगढ़ की पुलिस ने तीनों को साथ ले गई।

यह भी पढ़ें- बरेली: तस्करों से बरामद हुए 70 हजार और पुलिस ने दर्शाए 21220 रुपये, अब सीओ करेंगे जांच