पीलीभीत में पूर्णागिरि धाम जाने वाली ट्रेनों और बसों में भारी भीड़, श्रद्धालु हो रहे परेशान

पीलीभीत में पूर्णागिरि धाम जाने वाली ट्रेनों और बसों में भारी भीड़, श्रद्धालु हो रहे परेशान

पीलीभीत, अमृत विचार: मां पूर्णागिरि धाम मेला शुरू होने के बाद श्रद्धालुओं की आवाजाही दिनोंदिन बढ़ रही है। मैया के दर्शन को जाने का सिलसिला तेज हो चुका है। अन्य जिलों से भी श्रद्धालु पूर्णागिरि रवाना हो रहे हैं, जोकि पीलीभीत होकर जाते हैं। ऐसे में रेलवे और रोडवेज की ओर से किए इंतजाम भीड़ के आगे कम पड़ रहे हैं। आलम यह है कि सवारियों के लिए श्रद्धालुओं को इंतजार करना पड़ रहा है। अगर सवारी आ भी रही है, तो वह पहले से फुल मिल रही है। जिस वजह से डग्गामार वाहनों का भी सहारा लेना पड़ रहा है।

बता दें कि चंपावत उत्तराखंड स्थित मां पूर्णागिरि धाम का मेला 15 मार्च से शुरू हो चुका है। इसमें अधिकांश श्रद्धालु ट्रेनों और सड़क मार्ग से पीलीभीत होकर ही पूर्णागिरि धाम जाते हैं। इधर पूर्णागिरि धाम जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में दिनों दिन बढ़ोत्तरी होती जा रही है। गुरुवार को भी रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की खासी भीड़ देखी गई। टनकपुर रूट पर जाने वाली ट्रेनों में सीट को लेकर खासी मारामारी रही।

बता दें कि पूर्णागिरि मेले में जाने वाले यात्रियों को आवागमन में कोई असुविधा न हो, इसको लेकर रेलवे प्रशासन की ओर से मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जा चुकी है। मगर भीड़ भी और बढ़ती जा रही है। ट्रेनों में कई श्रद्धालुओं को खड़े होकर सफर तय करना पड़ रहा है। रोडवेज के इंतजाम भी कम पड़ते दिख रहे हैं। शहर के नौगवां चौराहा से लेकर छतरी चौराहा तक श्रद्धालु वाहनों को इंतजार करते देखे जा रहे हैं।

सबसे अधिक दिक्कत श्रद्धालुओं को रात्रि में हो रही है। बसों भी सब फुल चल रही है। ऐेसे में श्रद्धालु वाहन बदल बदलकर अपनी मंजिल तक पहुंच रहे हैं। कई निजी गाड़ी को बुक कर अपने गतंव्य को रवाना हो रहे हैं। बढ़ती भीड़ को देख रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने सुरक्षा की कमान संभाल रखी है। जवान एनाउंसमेंट करते हुए व्यवस्थित करने में जुटे हुए हैं। ट्रेन आने के दौरान एनाउंसमेंट करते हुए श्रद्धालुओं को सतर्क किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: दरोगा ने लाइनमैन को पीटा, कर्मचारियों ने काटी कोतवाली की बिजली