बरेली: होली के बाद ट्रेनों में भीड़, स्पेशल ट्रेनें चल रही खाली

बरेली,अमृत विचार: होली के बाद यात्रियों ने अपने-अपने गंतव्य पर लौटना शुरू कर दिया है। इसकी वजह से ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। नियमित ट्रेनें यात्रियों से फुल होकर चल रही हैं लेकिन स्पेशल ट्रेनें खाली चल रही हैं। रेलवे की ओर से सोमवार को खाली चल रहीं ट्रेनों की सूची जारी की गई।
रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग के अनुसार 26 मार्च को 05005 गोरखपुर-अमृतसर होली स्पेशल ट्रेन के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 95, 05113 छपरा-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 25, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 107, शयनयान श्रेणी में 329, 23 मार्च को 05023 गोरखपुर-खातीपुरा स्पेशल ट्रेन के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में आठ, द्वितीय श्रेणी में 47 और तृतीय श्रेणी में 446, 22 मार्च को 05074 लालकुआं-क्रान्तिवीर संगोल्लि रायाण्ण (बेंगलुरु स्टेशन)
विशेष ट्रेन के वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 184, 05097 टनकपुर-दौराई विशेष ट्रेन के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 9, तृतीय श्रेणी में 14, 05007 गोरखपुर-अमृतसर विशेष ट्रेन के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 145, शयनयान श्रेणी में 245 सीटें उपलब्ध हैं। इसके अलावा 05023 गोरखपुर-खातीपुरा स्पेशल ट्रेन, 05301 मऊ- अंबाला कैंट स्पेशल ट्रेन, 05057 गोरखपुर- आनंद विहार टर्मिनल विशेष ट्रेन में भी सीटें उपलब्ध हैं।
ब्लॉक की वजह से बदले रास्ते से चलाई जाएंगी ट्रेनें
लखनऊ रेल मंडल के बभनान-गौर रेलवे स्टेशनों के बीच क्रॉसिंग पर सब-वे निर्माण के चलते ब्लॉक होने से ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया जाएगा। 05577 सहरसा-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन 20 मार्च और दो अप्रैल को गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जाएगी। 15530 ट्रेन 21 मार्च को गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी । 15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस 21 मार्च को एक घंटे और तीन अप्रैल को आधा घंटे देरी से चलेगी।
ट्रेनों के इंतजार में परेशान होते रहे यात्री
कई ट्रेनें सोमवार को बरेली जंक्शन पर देरी से पहुंचीं। इससे यात्रियों को परेशानी हुई। 05507 अमृतसर स्पेशल ट्रेन को जंक्शन पर 14: 27 पर पहुंचना था, लेकिन वह रात 21 बजे के बाद आई। इसके अलावा 12358 कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस 45 मिनट, 15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस आधा घंटा और 12203 गरीब रथ एक्सप्रेस सात घंटे की देरी से आई।
ये भी पढ़ें- बदायूं : कुकर्म करने के दोषी को आजीवन कारावास, 61 हजार जुर्माना