पीलीभीत से टनकपुर जाने के लिए मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन, श्रद्धालुओं को मिलेगी सहूलियत

पीलीभीत से टनकपुर जाने के लिए मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन, श्रद्धालुओं को मिलेगी सहूलियत

पीलीभीत, अमृत विचार: मां पूर्णागिरि धाम जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए रेलवे प्रशासन रविवार से कासगंज-टनकपुर-कासगंज मेला स्पेशल ट्रेन संचालित कर रहा है। यह ट्रेन रोजाना पीलीभीत से सुबह 10 बजे टनकपुर जाएगी और वापसी में सायं 3.40 बजे पीलीभीत होते कासगंज रवाना होगी।

टनकपुर के चंपावत जिले में मां पूर्णागिरि धाम में होली के बाद मेले का आयोजन किया जाता है। मेले में जनपद के अलावा देश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में तीर्थयात्री पहुंचते हैं। इसको लेकर रेलवे प्रशासन द्वारा मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाता है।

इस बार भी रेलवे प्रशासन ने मेला यात्रियों की सहूलियत के लिए रविवार से कासगंज-टनकपुर-कासगंज मेला स्पेशल ट्रेन संचालन का निर्णय लिया है। कासगंज-टनकपुर-कासगंज मेला स्पेशल ट्रेन संख्या 05451/ 05452 का संचालन 16 मार्च से 30 जून तक रोजाना किया जाएगा। मेला स्पेशल ट्रेन सुबह पांच बजे कासगंज से चलेगी, जो सोरों, कछला, उझानी, बदायूं, बरेली होते हुए सुबह 9.50 बजे पीलीभीत रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

करीब 10 मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन 10 बजे टनकपुर के लिए रवाना होगी। दोपहर 12 बजे यह ट्रेन टनकपुर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन टनकपुर से अपराह्न 1.40 बजे रवाना होकर पीलीभीत स्टेशन पर सायं 3.40 बजे पहुंचेगी। 10 मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन बरेली, बदायूं, उझानी, कछला, सोरों होते हुए रात 9.20 बजे कासगंज पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: जेल में सीख रहे आत्मनिर्भरता के हुनर, बंदियों की मेहनत ला रही रंग 

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: 15 साल पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, लाठी-डंडों से पीटा...दोनों पैरों में मारी गोलियां
शिवनेरी किले में मधुमक्खियों का हमला, 60 लोग घायल
एसजीपीजीआई: दिल की गंभीर बीमारी से ग्रसित युवती को दिया नया जीवन, ब्रेन स्ट्रोक ने कर दी थी हालत नाजुक
Kanpur में सिपाहियों को जान से मारने का प्रयास: गहरे पानी में नहाने से रोका तो दबंगों ने किया पथराव, तीन घायल, हैलट में भर्ती
Kanpur में दुष्कर्म पीड़िता का वीडियो किया वायरल, आरोपी बोला- 'मुकदमा वापस लो वर्ना सुसाइड करने पर मजबूर कर दूंगा'
बहराइच: जहरखुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, तीन दिन से पड़ा था सड़क किनारे