लखीमपुर खीरी: होली के बाद ट्रेनों में उमड़ी भीड़, रोडवेज ने बढ़ाए बसों के फेरे
.jpg)
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: होली के बाद कोई काम पर लौट रहा है तो कोई होली मिलने के लिए निकल रहा है। इससे रेलवे प्लेटफार्म से लेकर रोडवेज बस अड्डे पर यात्रियों की भीड़ पहुंच रही है। ट्रेनों में जगह न मिलने पर यात्री रोडवेज बस अड्डे का रुख करते हैं। ऐसे में बसों का अतिरिक्त संचालन कर यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है। रविवार को लखीमपुर डिपो की 81 एवं दस अतिरिक्त बसों से 10780 यात्रियों ने सफर किया।
होली पर घर आने वालों ने जहां कार्यस्थल के लिए वापसी करनी शुरू कर दी है तो वहीं होली मिलन के लिए भी लोग निकल पड़े हैं। रोडवेज बस और ट्रेन के किराए में जमीन आसमान का अंतर है। ऐसे में लोग आवागमन के लिए ट्रेनों को पहली प्राथमिकता दे रहे हैं। यही वजह है कि पिछले तीन दिन से ट्रेनों में बेतहाशा भीड़ उमड़ रही है। सोमवार को भी सुबह छह बजे, दोपहर एक बजे व शाम में गोरखपुर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में सबसे ज्यादा यात्रियों की भीड़ रही।
सबसे ज्यादा दोपहर को लखनऊ जाने वाली ट्रेन में सीट को लेकर धक्का मुक्की होती दिखी। ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही चढ़ने वालों का सैलाब उमडे़ पड़ा। ऐसे में जीआरपी के लोग यात्रियों को सकुशल उतारने से लेकर चढ़ाने के लिए पसीना बहाते रहे। इसके बावजूद तमाम मुसाफिर ट्रेन में चढ़ने से वंचित रह गए। इसके बाद यात्रियों ने रोडवेज बस अड्डे की ओर रुख किया। यात्रियों की भीड़ बढ़ने पर रोडवेज प्रशासन को दस बसों का अतिरिक्त संचालन करना पड़ा।
91 बसों से 10780 यात्रियों ने किया सफर
लखीमपुर डिपो के केंद्र प्रभारी नफासत अली ने बताया कि रविवार को डिपो की 81 बसें ऑन रूट रहीं। यात्रियों की संख्या बढ़ने पर दस बसों का अतिरिक्त संचालन कराया गया। इस तरह कुल 91 बसों से 10780 यात्रियों को गंतव्य तक भेजवाया गया। केंद्र प्रभारी ने बताया कि इस समय लखनऊ जाने वाले यात्रियों की संख्या अधिक है। ऐसे में जरूरत पड़ने पर बसों का अतिरिक्त संचालन भी कराया जाता है।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: बच्चों को निजी स्कूलों में निशुल्क प्रवेश दिलाने को करें आवेदन, कल अंतिम मौका