Amroha : गुरु जी स्कूल से गायब, हेड मास्टर लगा रहे हैं हाजिरी

Amroha : गुरु जी स्कूल से गायब, हेड मास्टर लगा रहे हैं हाजिरी

रहरा, अमृत विचार। कहावत है कि सैंया भये कोतवाल तो डर काहे का। यदि पत्नी कोतवाल हो तो पति का रुतबा बढ़ना स्वाभाविक है। इन दिनों विकासखंड गंगेश्वरी के परिषदीय विद्यालय में भी कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिल रहा है। गंगेश्वरी विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय उकावली में 51 छात्र-छात्राएं हैं। विद्यालय में इंचार्ज अध्यापक रविंद्र सिंह, सहायक अध्यापक पंकज कुमार और शिक्षामित्र ओम शरण तोमर हैं। सहायक अध्यापक पंकज कुमार 1 से 11 मार्च तक उपस्थिति रजिस्टर में सरकारी अवकाशों को छोड़कर बोर्ड परीक्षा में 10 ड्यूटी दर्शाकर गायब रहे। जबकि उन्होंने बोर्ड परीक्षा में केवल 6 दिन ही ड्यूटी की। इसके बाद 13 से 16 मार्च तक होलिका दहन के चलते स्कूल बंद रहा। 17 व 18 मार्च को पंकज कुमार विद्यालय नहीं आए। 

अभिभावकों की शिकायत पर अमृत विचार की टीम 19 मार्च को विद्यालय पहुंची तो शिक्षामित्र बच्चों को पढ़ा रहे थे। उन्होंने बताया कि बुधवार को हेड मास्टर रविंद्र सिंह भी नहीं आए। जबकि 19 मार्च को उपस्थिति रजिस्टर में हेड मास्टर रविंद्र सिंह के हस्ताक्षर थे। शिक्षामित्र ने बताया कि सहायक अध्यापक पंकज कुमार 1 से 11 मार्च तक बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी बताकर गायब हैं। 12 मार्च के बाद होलिका दहन के अवकाश को छोड़कर आज तक विद्यालय नहीं आए हैं। हेड मास्टर उपस्थिति रजिस्टर में सहायक अध्यापक पंकज कुमार के हस्ताक्षर कर उनकी उपस्थिति दर्शा देते हैं। सहायक अध्यापक पंकज कुमार के मुताबिक उनकी पत्नी उत्तर प्रदेश पुलिस में दरोगा हैं।

सहायक अध्यापक पंकज कुमार की हमारे विद्यालय में बोर्ड परीक्षा में 10 ड्यूटी थीं। उन्होंने केवल 6 ड्यूटी ही की हैं। अनुपस्थित रहने के बाद अपना फोन स्विच ऑफ कर लेते थे।-सत्येंद्र कुमार त्यागी, केंद्र व्यवस्थापक, शिक्षा भारती इंटर कॉलेज, रहरा

मैं आज बैंक ऑफ बड़ौदा के काम से बाहर आया हूं। गलती से मैंने कल ही उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर कर दिए थे। सहायक अध्यापक के हस्ताक्षर भी मैने ही किए थे। आगे से ऐसी गलती नहीं होगी।-रविंद्र सिंह, इंचार्ज अध्यापक, प्राथमिक विद्यालय उकावली

मैं आज मेडिकल लीव पर हूं। बोर्ड परीक्षा में मैंने ड्यूटी की है। पत्नी दारोगा है। छोटी बच्ची की देखरेख के लिए घर आ गया था। हेड मास्टर द्वारा उपस्थिति रजिस्टर में मेरे हस्ताक्षर किए गए हैं। आगे से ऐसा नहीं होगा।-पंकज कुमार, सहायक अध्यापक, प्राथमिक विद्यालय, उकवाली

मामला आपके द्वारा ही मेरे संज्ञान में आया है। कल स्वयं विद्यालय पहुंचकर जांच पड़ताल कर आवश्यक विभागीय कार्रवाई की जाएगी।-अनिल कुमार, खंड शिक्षाधिकारी, गंगेश्वरी

हेड मास्टर और सहायक अध्यापक की सांठगांठ से नौनिहालों का भविष्य चौपट
गंगेश्वरी विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय उकावली में हेड मास्टर रविंद्र सिंह व सहायक अध्यापक पंकज कुमार की साठ-गांठ के चलते नौनिहालों का भविष्य चौपट हो रहा है। जब सहायक अध्यापक विद्यालय नहीं आते तो हेड मास्टर उनके हस्ताक्षर कर उनकी उपस्थिति लगा देते हैं और जब स्वयं हेड मास्टर विद्यालय नहीं आते तो सहायक अध्यापक उपस्थित रजिस्टर में उनके हस्ताक्षर कर देते हैं।

ये भी पढे़ं ; अमरोहा : किशोरी से दुष्कर्म के दोषी को 12 साल का कारावास, कोर्ट ने 60 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया

ताजा समाचार

कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर
Kanpur में ट्रेन के आगे कूदा युवक, मौत: 2 दिन पहले भाभी ने घर पर लगाई थी फांसी, परिजन बोले- सदमे में था, जानिए पूरा मामला
Hardoi News : सीतापुर से चोरी हुआ था बच्चा, हरदोई पुलिस ने आंध्र प्रदेश से किया बरामद
बच्चों में पेट दर्द की बढ़ती समस्या, जांच में बीमारी का नहीं चलता पता, SGPGI के डॉ. अजय ने बताई वजह
प्रयागराज : संविदात्मक विवाद में दाखिल रिट याचिका में नए अधिकारों की मांग स्वीकार्य नहीं