बरेली: मौसम बदलाव के साथ बढ़ी मरीजों की संख्या, बढ़ेंगे 30 अतिरिक्त बेड
.jpg)
बरेली, अमृत विचार: मौसम में बदलाव के साथ तेजी से लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। होली के बाद से जिला अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है। इस समय सभी 326 बेड मरीजों से फुल हैं। इसको ध्यान में रखते हुए अस्पताल प्रशासन ने 30 अतिरिक्त बेड बढ़ाने की तैयारी पूरी कर ली है।
इमरजेंसी वार्ड, मेल, फीमेल मेडिकल के साथ ही हार्ट वार्ड में 5-5 अतिरिक्त बेड बढ़ाए जाएंगे। गुरुवार से इसकी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। डॉक्टरों के अनुसार होली के बाद से हड्डी, बुखार आदि के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।
डायरिया वार्ड भी बनेगा
जिला अस्पताल की एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा के अनुसार गर्मी में बच्चों के साथ बड़े भी तेजी से डायरिया की चपेट में आते हैं। ऐसे मरीजों को त्वरित इलाज मिल सके, इसके लिए रोड पार वाले भवन में खाली पड़े वार्ड को डायरिया वार्ड के लिए आरक्षित कर दिया गया है।
हालांकि, अभी ओपीडी में आने वाले मरीजों में ही डायरिया के लक्षण मिल रहे हैं। इमरजेंसी वार्ड में डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ने पर उन्हें डायरिया वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- बरेली: कलेक्ट्रेट निरीक्षण में गंभीर खामियां, कमिश्नर ने अधिकारियों को लगाई कड़ी फटकार