Prayagraj : बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश में पंजीकरण हेतु साक्षात्कार 29-30 मार्च को प्रस्तावित

Amrit Vichar, Prayagraj : बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जिन अभ्यर्थियों ने बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश में पंजीकरण हेतु आवेदन किया है और साक्षात्कार स्थल पर पहुंचने में असमर्थ हैं,लेकिन वे ऑनलाइन साक्षात्कार देना चाहते हैं तो ऐसे अभ्यर्थियों को बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा यह सुविधा प्रदान की गई है।
वह https://forms.easebuzz.in/register/Bar3nitV/barcouncilup लिंक पर आवेदन कर साक्षात्कार के तीन दिन पूर्व तक नियत शुल्क जमा कर सकते हैं और शुल्क अदायगी संबंधी रसीद एवं संबंधित प्रपत्र को डाउनलोड कर अपने ईमेल आईडी और व्हाट्सएप नंबर के साथ बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के ईमेल barcouncilup@gmail.com पर सूचित करें। जिससे अभ्यर्थी को ऑनलाइन साक्षात्कार हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंस लिंक भेजा जा सके तथा साक्षात्कार की तिथि व समय की सूचना भी प्रेषित की जा सके। इसके साथ ही जिन अभ्यर्थियों ने 1 दिसंबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 के बीच फॉर्म जमा किया है, उनका साक्षात्कार 29 और 30 मार्च 2025 को आयोजित किया जाएगा।
उक्त साक्षात्कार में 11-12 जनवरी 2025 के 'डिफर्ड' अभ्यर्थी और 24-25 जनवरी 2025 के अनुपस्थित अभ्यर्थी भी सम्मिलित किए जाएंगे। साक्षात्कार पूर्ववत 8 जोन में करवाए जाएंगे। सभी अभ्यर्थियों को निर्धारित साक्षात्कार स्थल पर सुबह 10 बजे उचित परिधान एवं शैक्षणिक प्रमाण प्रपत्रों की मूल प्रतियों तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पहचान पत्र के साथ उपस्थित होना होगा। उक्त जानकारी बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सचिव ने जारी की है।
यह भी पढ़ें-प्रयागराज : केन्द्र, प्रदेश सरकार से सावधान रहें लोग : स्वामी प्रसाद मौर्य