प्रयागराजः प्रेम प्रसंग में 17 साल के राजू की हत्या, गंगा किनारे फेंका शव, सिर पर फावड़े से किए कई वार

प्रयागराजः प्रेम प्रसंग में 17 साल के राजू की हत्या, गंगा किनारे फेंका शव, सिर पर फावड़े से किए कई वार

प्रयागराज, अमृत विचार। प्रयागराज में इंटर के एक छात्र की नृशंस हत्या कर दी गई। करछना थाना क्षेत्र के सेमरहा गांव में राजू उर्फ सूबेदार (17) के सिर पर फावड़े और धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया गया। 

छात्र की खून से लथपथ लाश गंगा के किनारे मिली है। लाश की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी पहुंच गए। छात्र के पिता की तहरीर पर मां-बेटे समेत आठ लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने पांच आरोपियों को उठा लिया है। ऐसा आरोप है कि हत्या प्रेम संबंधों को लेकर की गई है। छात्र को बहाने से घाट की तरफ ले जाकर मार दिया गया। 

Untitled design - 2025-03-16T151658.342

यमुनापार के करछना थाना क्षेत्र के सेमरहा गांव के रहने वाले मानिकचंद्र निषाद के चार बेटे हैं। उनका सबसे छोटा बेटा राजू उर्फ सूबेदार (17) पास के गांव अमिलो में स्थित कॉलेज में इंटर का छात्र था। उसके प्रेम संबंधों की चर्चा इन दिनों खास तौर पर थी। राजू शनिवार को गांव में आयोजित एक त्रयोदशाह कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गया था। इसके बाद से उसका पता नहीं चला। रविवार को उसकी लाश कछारी इलाके में मिली। आरोप है कि गांव का ही रहने वाला करन निषाद अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर राजू उर्फ सूबेदार को बहाने से गंगा घाट की तरफ ले गया। देर रात उसकी हत्या कर लाश वहीं फेंक दिया। रविवार को गंगा घाट की तरफ शव मिलने पर सनसनी फैल गई।

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिता ने गांव के करन निषाद पुत्र दिनेश निषाद पर हत्या का शक जाहिर किया है। पिता की तहरीर पर करन निषाद उसकी मां सुषमा निषाद पत्नी दिनेश, गांव के ही अनीस निषाद, सूरज निषाद, सत्येंद्र निषाद, अमर निषाद और अजय निषाद के अलावा मेजा थाना क्षेत्र के बलुआ गांव निवासी बादल निषाद और दीपू निषाद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस प्रेम संबंधों को लेकर पूछताछ कर रही है। हालांकि पुलिस अधिकारी इस संबंध में अभी जांच की बात कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेः लखनऊ के संगीत नाटक अकादमी में 17 से 19 मार्च तक होगा प्रादेशिक नाट्य समारोह, आखरी बसंत, रश्मिरथी समेत कई नाटकों का होगा मंचन

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: 15 साल पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, लाठी-डंडों से पीटा...दोनों पैरों में मारी गोलियां
शिवनेरी किले में मधुमक्खियों का हमला, 60 लोग घायल
एसजीपीजीआई: दिल की गंभीर बीमारी से ग्रसित युवती को दिया नया जीवन, ब्रेन स्ट्रोक ने कर दी थी हालत नाजुक
Kanpur में सिपाहियों को जान से मारने का प्रयास: गहरे पानी में नहाने से रोका तो दबंगों ने किया पथराव, तीन घायल, हैलट में भर्ती
Kanpur में दुष्कर्म पीड़िता का वीडियो किया वायरल, आरोपी बोला- 'मुकदमा वापस लो वर्ना सुसाइड करने पर मजबूर कर दूंगा'
बहराइच: जहरखुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, तीन दिन से पड़ा था सड़क किनारे