Bareilly: निलंबन का सताया डर तो कुतुबखाना में चार दुकानें कर दीं सील, दुकानदारों ने किया हंगामा

बरेली, अमृत विचार: हाउस टैक्स को लेकर शासन स्तर से हुई फजीहत और निलंबन की कार्रवाई के डर से बृहस्पतिवार को टैक्स विभाग की टीम ने कुतुबखाना चौक पर चार दुकानों पर सीलिंग की कार्रवाई की। इस पर दुकानदारों ने विरोध करते हुए हंगामा किया। प्रवर्तन दल ने हंगामा कर रहे दुकानदारों को शांत कराया। देर शाम चारों दुकानदारों से करीब 3.35 लाख रुपये बकाया जमा कराया गया।
बुधवार को प्रमुख सचिव ने नगर निगम को हाउस टैक्स की कम वसूली पर फटकार लगाते कहा था कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारी पर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। शासन के सख्त रुख को देखते हुए गुरुवार सुबह करीब 11 बजे राजस्व निरीक्षक नीरज कुमार की अगुवाई में टीम कुतुबखाना चौक पर पहुंची और चार दुकानों को सील करने लगी। इन चारों दुकानों पर करीब 15.61 लाख से अधिक का टैक्स बकाया था।
व्यापारियों ने अचानक हुई कार्रवाई को गलत बताते हुए विरोध करना शुरू कर दिया। इस दौरान काफी संख्या में व्यापारी मौके पर पहुंच गए और टैक्स विभाग और प्रवर्तन दल के बीच नोकझोंक हो गई। किसी तरह मामला शांत हुआ। व्यापारियों ने बताया कि होली, रमजान के समय अचानक सीलिंग की कार्रवाई करने से नुकसान होगा।
अगर निगम को टैक्स वसूल करना था तो इतनी सख्ती बड़े बकायेदारों पर दिखानी चाहिए, जिन पर करोड़ रुपये बकाया है। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी प्रदीप कुमार मिश्र ने कहा कि टैक्स वसूली का लक्ष्य पूरा करने के लिए अभियान चलाकर वसूली की जा रही है। बकाया न जमा करने वालों के आवासीय और कामर्शियल दोनों की सीलिंग की कार्रवाई जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें- Bareilly news : दि उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष का बरेली में जोरदार स्वागत