बदायूं: ठगी का शिकार युवक, विदेश नौकरी के नाम पर 84 हजार रुपये गंवाए
By Preeti Kohli
On

बदायूं, अमृत विचार: विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर एक युवक से रुपये ठग लिए गए। शहर के मोहल्ला कबूलपुरा निवासी अनस काफी समय से नौकरी की तलाश में हैं। कुछ समय पहले उनकी मुलाकात कस्बा बिसौली निवासी युवक से हुई थी।
अनस ने उससे नौकरी को लेकर चर्चा की। युवक ने उनसे विदेश में नौकरी की बात कही और रुपये मांगे। अनस ने उसके कहे अनुसार 84 हजार रुपये दे दिए। युवक ने उनका पासपोर्ट भी बनवाया।
अनस ने पुलिस से शिकायत करके बताया कि वह जब दिल्ली एअरपोर्ट पर पहुंचे तो वहां पासपोर्ट फर्जी बताया गया। जिसके चलते वह लौट आए और युवक से अपने 84 हजार रुपये वापस मांगे लेकिन युवक ने उन्हें धमकाया। पीड़ित ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़ें- बदायूं : छात्रों से मारपीट करने वाले शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, बेहरमी से की थी पिटाई