बदायूं : दोस्ती के बीच रोड़ा बन रहे पति को रास्ते से हटाने की पत्नी ने रची थी साजिश

शनिवार को गांव अभियासा मार्ग किनारे गेहूं के खेत में मिला था रामवीर का शव

बदायूं : दोस्ती के बीच रोड़ा बन रहे पति को रास्ते से हटाने की पत्नी ने रची थी साजिश

बदायूं, अमृत विचार। अलापुर थाना क्षेत्र निवासी ईंट भट्ठा मजदूर की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पत्नी ने दो युवकों से दोस्ती के बीच रोड़ा बनने पर पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची थी। अपने दोस्त से पति की हत्या कराई थी। पुलिस ने पत्नी समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

एक निवासी रामवीर अपनी पत्नी के साथ ईंट भट्ठे पर रहकर मजदूरी करते थे। शुक्रवार शाम वह कस्बा अलापुर से मार्टिन लेने के लिए बाइक से गए थे। अगले दिन अभियासा गांव के मार्ग पर गेहूं के खेत में रामवीर का शव मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आई थी। मृतक के भाई की तहरीर पर मृतक की पत्नी और गांव अभियासा निवासी हरवीर और सिविल लाइन क्षेत्र के गांव सिरसा निवासी राजपाल पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के ककराला तिराहे और आरोपी पत्नी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में हरवीर ने बताया कि उसकी और राजपाल की मृतक की पत्नी से दोस्ती थी। रामवीर को इसके बारे में पता चल गया था। पत्नी ने उन दोनों को 4 मार्च को ईंट भट्ठे पर बुलाया था। जहां उन्होंने रामवीर के साथ बैठकर शराब पी। रामवीर वहां से चला गया। तो उसकी पत्नी ने दोनों दोस्तों से अपने पति को रास्ते से हटाने को कहा। कहा कि वह वह उन लोगों के बीच रोड़ा बन रहा है। वह रामवीर को शादी से ही पसंद नहीं करती है। कहा कि अगर पति को मार या मरवा दिया तो वह हरवीर से शादी कर लेगी। भट्ठे पर बैठकर हत्या करने की योजना बनाई गई। शुक्रवार शाम पांच बजे रामवीर साइकिल और उसकी पत्नी व बच्चे पैदल जा रहे थे। हरवीर ने रामवीर की पत्नी व तीन बच्चों को बाइक पर बैठा लिया और अलापुर ले जाकर छोड़ा। वहीं रामवीर को शराब का बहाना और बाजार से सामान की खरीदारी के लिए रोक लिया। उन्होंने गांव कंचनपुर में जाकर कच्ची शराब व अलापुर से देशी शराब खरीदी। शराब पीने के लिए एक ईंट भट्ठे के पास बैठ गए। रामवीर कोई ज्यादा नशा हो गया। उसने हरवीर से कहा कि उसे दोनों की पत्नी से दोस्ती के बारे में पता है। वह दोनों को जेल भिजवा देगा। इसी बात को लेकर बहस हो गई थी। हरवीर के लात मारने पर रामवीर गेहूं के खेत में जा गिरा था। फिर उसने गमछे से गला घोंट दिया। तब तक खींचा जब तक रामवीर की मौत न हो गई। फिर वह घर भाग गया था। पुलिस ने पत्नी समेत तीनों आरोपियों को जेल भेजा। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह, निरीक्षक अपराध गुरुदेव सिंह, कांस्टेबिल सत्यवीर सिंह, शहंशाह खान, राजेंद्र, वीरसेन व नीलम रहे।

ये भी पढ़ें - बदायूं : फिरौती न मिलने पर बच्ची को बेचने की थी योजना, तीन महिलाएं भी गिरफ्तार

ताजा समाचार

बरेली में किशोरी से दुष्कर्म, स्टेशन पर छूटे पिता तो खुद भी ट्रेन से कूद पड़ी, दबोच कर झाड़ियों में ले गया
बिजनौर : गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग ने लगाया पिंजरा, चोरी कर ले गए चोर...ग्रामीणों में डर का माहौल
Kanpur: टेककृति में दिखा भविष्य की रक्षा तकनीक का जलवा, वायस कमांड रोबोट और हर परिस्थिति में चुनौती लेता ड्रोन रहा आकर्षण का केंद्र
डल्लेवाल ने पानी पीकर तोड़ा अनशन, सुप्रीम कोर्ट ने की तरीफ, बताया एक सच्चा किसान नेता
हर रोज खाये एक केला, गंभीर बिमारियों को रखेगा आपसे दूर 
बहराइच में देर रात आग लगने से आठ मकान जले, लाखों का नुकसान